विजेता हुआ घोषित! बस ये मीम बनाकर बन गया Ola King! जीता फ्री Ola S1 Pro स्पेशल एडिशन

Ola S1 Pro Special Edition Meme Winner Announced: हाल ही में अपने मार्केट में कई सारी खबरें पड़े थे जिन्हें बताया जा रहा था कि ओला फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए दिया था। ओला फ्री स्कूटर जीतने का मौका तो हर किसी के पास था लेकिन इसके पीछे कुछ कंडीशन थी जिसे आपको जान लेना बेहद जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Ola S1 Pro स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका

ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने एक प्रतियोगिता जारी किया था जिसमें लोगों को पेट्रोल और इस व्हीकल पर मीम बनाना था। जिसका भी मीम सबसे अच्छा और बेस्ट होगा उसे ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन मिलेगा ऐसा कंपनी का दावा था।

Ola S1 Pro Special Edition Meme Winner Announced

इस प्रतियोगिता की घोषणा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मानो पेट्रोल और ICE व्हीकल के रिलेटेड मीम की लाइन लग गई। लोकधारा धर अपने टि्वटर हैंडल से एक से बढ़कर एक में पोस्ट करने लगे और ओला इलेक्ट्रिक को टैग भी करने लगे। हालांकि कुछ लोगों को अभी भी यकीन नहीं था कि क्या कंपनी उन्हें पूरी में सिर्फ एक मीम बनाने का इलेक्ट्रिक स्कूटर देगी। यह पढ़ें:👉 कभी मात्र 2000 रुपये में बिकने वाली भारत की पहली मोपेड का नया अवतार आया सामने! अब इलेक्ट्रिक में मचेगा तहलका

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इसी बीच कई सारे मीम को शेयर किया गया जिसमें से आखिरकार प्रतियोगिता में शामिल हुए 1 मीम जो कि ट्विटर यूजर रितम ठक्कर (@ritamthakkar) द्वारा बनाया गया था उसे सिलेक्ट किया गया। Ritam Thakkar को इस प्रतियोगिता का विजेता अनाउंसमेंट किया गया और उन्हें ओला का s1 pro स्पेशल एडिशन जीतने की कांग्रेचुलेशन भी दी गई।

कुछ इस प्रकार के मीम ने बना दिया विजेता

भाविश अग्रवाल के कथनानुसार ICE व्हीकल का मजाक बनाना था जिसे Ritam Thakkar ने सबसे अच्छे बेस्ट ढंग से किया। और यह ओला S1 Pro स्पेशल एडिशन का विजेता बन गया। इन्होंने कुछ इस प्रकार का मीम शेयर किया था।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Cheapest Electric Scooter

यह मीम वाकई में कमाल का है। इसमें आप देख सकते हैं पेट्रोल बाइक राइडर अपने कपड़े तक नहीं पहने हैं। मीम में दिखाया गया है की jb पैट्रोल बाइक राइडर के दोस्त के उनसे ऊंचा की क्या आपको पेट्रोल मिला फिर राइडर ने जवाब दिया हां। और जब फिर से दोस्त ने पूछा कितना कॉस्ट पड़ा इसका फिर जवाब आया की सबकुछ। वाकई में यह फनी मीम हर किसी के दिल को छू जाएगा। यह पढ़ें:👉 Free में घर ले जाएं Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, CEO भावेश अग्रवाल ने बताई ये ट्रिक

यह मीम दर्शाता है कि देश में पेट्रोल की कीमत कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में पेट्रोल व्हीकल ओनर को पेट्रोल भरवाने के लिए कितने ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इस मीम में मजाकिया अंदाज में काफी संवेदनशील बातें कही गई है। यह पढ़ें:👉 Ola का दावा! 2 करोड़ लीटर पेट्रोल की हुई है बचत, जानें पूरा मामला

रीतम ठक्कर बनें मीम किंग

Ola S1 Pro स्पेशल एडिशन के विजेता बने @ritamthakkar को मीम किंग बताया गया। ओला इलेक्ट्रिक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रीतम ठक्कर को मेम किंग बोला गया और इस बात की जानकारी देते हुए रितम ठक्कर को विजेता भी घोषित किया गया।

फ्री में मिलेगा Ola S1 Pro स्पेशल एडिशन

भावेश अग्रवाल ने अपने वादे के अनुसार प्रीतम ठक्कर को फ्री में ओला S1 Pro स्पेशल एडिशन देने वाले हैं। ट्वीट में जानकारी देते हुए भावेश अग्रवाल ने बताया कि वह उनसे कांटेक्ट करेंगे और उन्हें फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया जाएगा। विजेता रितम ठक्कर ने भी इस घोषणा पर प्रतिक्रिया करते हुए कंपनी को धन्यवाद बोला। यह पढ़ें:👉 Ola S1 Vs Simple One! कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए परफेक्ट चॉइस

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog Ecovahan. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुनें

Leave a Comment