Driving Tips In Fog: इस समय लगभग पूरी उतरी भारत ठंड की चपेट में है। धीरे धीरे सर्दियां बढ़ रही और आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है। इस बढ़ती ठंड के अलावा घने कोहरे भी आते है। ऐसे में देखा जाए तो घने कोहरे के वजह से ठंड में अधिकतर रोड एक्सीडेंट्स होते है।
ऐसे में अगर आप भी कोहरे के दिनों में ड्राइविंग करते है तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सड़क हादसे से बचाव किया जा सकता है। धुंध में सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। सरकार के तरफ से भी कोहरे के दिनों में ड्राइविंग करने के लिए कई मानक तय किए गए है। आज इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ छोटी-छोटी ड्राइविंग टिप्स के बारे में बात करने वाले है जिसे अपनाकर आप कोहरे के दिनों में अपने ड्राइव को सेफ बना सकते है।
इन छोटी-छोटी ड्राइविंग टिप्स को फॉलो कर कोहरे के दिनों में करे सेफ ड्राइविंग
1. सफिशिएंट डिस्टेंस बनाकर रखें
अगर आप भी कोहरे के दिनों में में ड्राइविंग करते है तो सबसे पहले आपका ध्यान ड्राइविंग पर रखे। कोहरे और धुंध के वजह से सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसलिए ड्राइविंग करते समय सफिशिएंट डिस्टेंस बनाकर रखें। ऐसा कर आप कोहरे के दिनों में अपने ड्राइव को सेफ बना सकते है।
2. हैजर्ड लाइट और टर्न इंडिकेट
कोहरे के दिनों में रोड पर ड्राइविंग करने से पहले अपने वाहन के इंडिकेटर और हैजर्ड लाइट और टर्न इंडिकेट जैसे लाइट्स को चेक कर ले। कोहरे में हमेशा टर्न लेते हुए इंडिकेटर का यूज करें। सड़क पर खासकर कहीं खड़े हो तो हैजर्ड लाइट जलाएं। बाजार में कई तरह की फॉग लाइट भी उपलब्ध हैं, जो कोहरे को छांटकर कार चलाने में आपकी मदद करेगी।
यह पढ़ें: फेम 3 सब्सिडी में आई कुछ बदलाव! मिलेगी अब कम कीमत पे इलेक्ट्रिक वाहन
3. रिफ्लेक्टर और रेडियम स्टीकर
कोहरे के दिनों में वाहन पर लगे रिफ्लेक्टर और रेडियम स्टीकर एक्सीडेंट्स को काफी हद तक कम कर देता है। इसलिए अपने वाहन पर रिफ्लेक्टर और रेडियम स्टीकर का इस्तेमाल कोहरे के दिनों में जरूर करे। रिफ्लेक्टर और रेडियम स्टीकर लगाने से सड़क पर आवाजाही कर रहे अन्य लोग सतर्क हो जाते हैं। धुंध में हमेशा अपनी लेन में चलें। सड़क पर बार-बार लेन बदलना या स्पीड को कम ज्यादा करना भी घातक हो सकता है।
4. अपने स्पीड को लिमिट रखे
सबसे जरूरी बात ठंड के दिनो मे यह कोहरे के दिनों में ओवेटेक करने के बचे। साथ में रस ड्राइविंग करने से भी बचे। इसके अलावा कोहरे में सड़क पर हमेश आगे चल रहे वाहनों से सफिशिएंट डिस्टेंस बनाकर रखें।
आप भी उपर दिए गए छोटी-छोटी ड्राइविंग टिप्स को फॉलो कर कोहरे के दिनों में भी सेफ ड्राइविंग कर सकते है।
यह पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक शुरू करने जा रही रेंटल सर्विस! मार्केट में कुछ नया करने को तैयार
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |