Ola Electric Scooter Booking Fraud Case: जैसे जैसे हमारा देश डिजिटल हो रहा है वैसे ही इन दिनों साइबर अपराध के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। पुलिस को भी साइबर अपराधियों को पकड़ने में बहुत मसकत करनी पड़ रही है। ऐसा ही मामला ओला इलेक्ट्रिक से जुड़ा हुआ है। कुछ लोग ओला की फर्जी वेबसाइट बनाकर ओला इलेक्ट्रिक बुकिंग करने वाले लोगों से लाखो रुपए की ठगी कर रहे थे।
अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। ओला इलेक्ट्रिक अपने सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन ही कर रही है जिसकी वजह से लोग ऑनलाइन बुकिंग के चक्कर में ठगी का शिकार हो रहे है। इस मशहूर कंपनी का स्कूटर खरीदने के चक्कर में लोग ऐसा फंस रहे हैं कि दिल्ली पुलिस को बिहार आना पड़ गया। आपको बता दें की दिल्ली की साइबर सेल की टीम ने पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: OLA इलेक्ट्रिक की छुट्टी करने आ रहा है Yamaha Electric Scooter, कम कीमत में मिलेगी जबरदस्त रेंज
जाने क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों की मानें तो फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के मामले में 22 अक्टूबर 2022 को साइबर सेल दिल्ली में 420/120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज हुआ था। इसके बाद दिल्ली साइबर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी।
दिल्ली साइबर सेल टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार का कहना है की तकनीकी अनुसंधान में कुछ दिन पहले पता चला कि गिरोह के कुछ सदस्य रूपसपुर स्थित एक फ्लैट में है। इलाके का सत्यापन करने के बाद सभी को पकड़ लिया गया और पूछताछ में कई नई बाते भी सामने आई है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: Ola इलेक्ट्रिक लॉन्च करने जा रही है स्पोर्ट्स बाइक, ट्वीट कर दी जानकारी
साइबर सेल ने की छापेमारी
इसके बाद दिल्ली साइबर सेल की टीम कंकड़बाग, पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की। पकड़े गए साइबर अपराधियों के अन्य साथियों की पहचान की जा रही है, और उनके सारे डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जिस फ्लैट में सभी जुटे थे उसकी तलाशी ली गई है। वहां से कई मोबाइल और पेपर मिले हैं। डायरी और पासबुक भी बरामद हुआ है जिसमें लाखों रुपये का हिसाब है।
पकड़े गए अपराधियों के बैंक अकाउंट पर नजर
दिल्ली साइबर सेल ने सभी को पटना के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है। बरामद हुआ पासबुक के आधार पर इन सभी से बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है और इनपर भी पैनी नजर रखी जा रही है। पकड़े गए सभी शातिर पटना, दिल्ली, नालंदा, नवादा, गया, हैदराबाद और धनबाद के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: OLA E-Scooter का आया नया सॉफ्टवेयर, जानें कैसे कर सकते हैं अपडेट?
दिल्ली की अदालत में पेश होंगे सभी
पकड़े गए सभी अपराधियो को दिल्ली साइबर सेल की टीम पटना से दिल्ली लेकर जायेगी और इन सबको 14 नवंबर के दिन दिल्ली की अदालत में पेश करेंगे। दिल्ली साइबर सेल इंस्पेक्टर के साथ कुल 12 सदस्यीय टीम आयी थी, इसमें एसआई जगदीप नारा, एएसआई सीमा, हवलदार अनिल आदि शामिल है।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
इस मामले में अमन उर्फ रॉकी व अनीश उर्फ गोलू (महानंदपुर थाना सेखुपुर सराय पटना), बिट्टू (बाजीगंज गया), सन्नी (कतरीसराय नालंदा), नवलेश (मंझवे नवादा), आदित्य (गोवर्धन बीघा नालंदा), विवेक कुमार (सिजुआ थाना जोकता धनबाद), मुरारी (पलौनी थाना मानपुर नालंदा), अजय कुमार (शांतिनगर चास झोडढ़ी मोड़ धनबाद), अविनाश कुमार (अहिल्याचक कतरीसराय), प्रिंस कुमार गुप्ता (कतरी सराय नालंदा), आनंद कुमार (कतरीसराय नालंदा), वादिथ्या चिन्ना, शिवा कुमार, रमेश कुमार, श्रीनू एस (सभी महबूब नगर रंगारेड्डी हैदराबाद) को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: 10 प्वाइंट्स OLA S1 Air को बनाते हैं बेहद खास, अभी बुक करने पर होगी भारी बचत
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें: मात्र 25 पैसे में 1km दौड़ेगा OLA का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्यों है खास