All New Mahindra XUV200 is here: महिंद्रा कम्पनी नई SUV लॉन्च होते ही creta के चाहने वाले थोड़े कम हो गए हैं। इस SUV में दमदार इंजन के साथ बहुत से फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हुवा हैं। वैसे तो महिंद्रा कम्पनी अपने लक्जरी के लिए पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध हैं, महिंद्रा कम्पनी के मालिक आनद महिन्द्रा जी है,जो बहुत ही अबडेटेड रहते हैं और भारतीय बजार के बारे में बात करें तो महिंद्रा 11.4 हिस्सेदारी रखता हैं और आने वाले दिनों में शायद आपको इसकी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं। आइए जानते हैं XUV200 के बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी के बारे में-
XUV200 के अपडेटेड फिचर्स
इसकी सबसे बेहतरीन अपडेटेड फिचर्स यह है कि आपको यह अब न्यू डिजाइन में देखने को मिलेगी।इसके नए डिजाइन में एलईडी हैंडलैम्प, एलईडी टेकलैंप और एलईडी हैंडलैम्प, एक नया क्रोम ग्रिल, एलईडी टेललाइट, 15 इंच का स्टील व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ABS और EBD, व एयरबैग जैसे कमाल के फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।
XUV 2OO की संभावित कीमत
महिंद्रा XUV 200 की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में इसका स्टार्टिंग प्राइस 5.50 लाख रुपए से होने की संभावना हैं। भारतीय मीडिया के अनुसार भारतीय बजार की यह सबसे cheapest car बन जायेगी। और इससे इसका सामना Mahindra XUV200 का Tata Nexon, Maruti Suzuki, brezza और hyundai venue जैसी XUV से होगी, लेकिन मार्केट में महिंद्रा की अलग पहचान हैं।
Powerfull engine
महिंद्रा हमेशा अपनी मजबूती और पावरफुल इंजन के नाम से जानी जाती है। चाहे वह महिंद्रा की स्कॉर्पियो हो, या बोलेरो सब एक से बढ़कर एक दमदार इंजन वाले गाडियां हैं। अब XUV200 की इंजन की बात करें ,तो इसने शक्तिशाली 1.2 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। इस पेट्रोल इंजन में 130bhp और 230Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है और जबकि डीजल इंजन 120 bhp और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इन दोनो इंजनों को 6-स्पीड manual के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
किस-किस को पिछड़ा सकता है इस कार की अतरंगी लुक ?
अब ये सवाल भी मन में आता है की यह गाड़ी क्या मार्केट में अपना भौकाल बना पाएगी। क्योंकि मार्केट बहुत से ऑपशन मौजूद हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा कम कीमत पर बेस्ट क्वालिटी और पावर दिया है इस कार में। वही गाड़ी की लुकिंग की बात करें तो ये और इसी प्राइस की कारों की तुलना में थोड़ा अलग पहचान बन सकती हैं। इसके फीचर्स भी इसको मार्केट आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |