अगर आप भी नए पुराने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। इस पोस्ट में आपको उन सवालों के बारे में बताया गया है जिसे आप गाडियां खरीदते समय आप अपने डिलर्स से पूछ सकते हैं। इनका जवाब मिलने के बाद ही आप गाड़ियों की खरीददारी करें वरना आपको आगे चलकर पछताना पड़ सकता है।
इन सवालों का पता करें जवाब
पहला सवाल
सबसे पहला सवाल आपको अपने डीलर से यह पूछना है कि क्या आपके पास ऐसी कार है जो मेरी जरूरतों को पूरी कर सकता है? फिर आप अपने डीलर को अपने जरूरत बताएं कि आपको किस अनुरूप की कार चाहिए और उनके बारे में डिटेल भी पूछें
दूसरा सवाल
आपके यहां किन किन गाड़ियों पर क्या क्या ऑफर चल रहे हैं? – गाड़ियों के ऑफर के बारे में जानकारी लेने से अपने कार बाइक को खरीदते समय ज्यादा से ज्यादा वेरिएशन को शामिल कर सकते हैं।
तीसरा सवाल
इन गाड़ियों के ऊपर क्या वारंटी मिलने वाली है और कब तक वारंटी मिलने वाली है। इन सवालों से आप गाड़ी की क्वालिटी के बारे में पता कर सकते हो।
चौथा सवाल
वारंटी कवर क्या है? यह सुनिश्चित कर लें कि आपके अपनी कार या बाइक की वारंटी कवर में किन-किन चीजों को शामिल किया जाएगा इसके अलावा वाहन की लंबी टेस्ट ड्राइव खरीदने से पहले जरूर ले।
पांचवां सवाल
भविष्य की मरम्मत योजना के बारे में भी पूछे। इसके रिपेयरिंग की कॉस्ट क्या आएगी और कैसे रिपेयर करवा सकते हैं। यह पढ़ें:👉 आखिर क्यों होता है इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल? जानें डिटेल
छठ्ठा सवाल
इन गाड़ियों के ऊपर क्या हिडेन चार्जेस है? इनके लोन और फाइनेंस ऑफर क्या हो सकते हैं?
सातवां सवाल
आपके कार बाइक की क्या माइलेज है और इसे कब तक चला सकते हैं। टॉप स्पीड और सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी आपको जानकारी ले लेनी चाहिए।
आठवां सवाल
आपके वाहन के साथ और क्या-क्या सुविधाएं हमें मिलने वाली है और क्या इन सब के लिए हमें एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे? वैसे चीजों के बारे में भी राय जान ले जो मूल्य निर्धारण को प्रभावित कर सकती है। यह पढ़ें:👉 Hero ने लॉन्च कर चुकी है अबतक अपनी ये 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर
नौवां सवाल
क्या आप हमें थोड़ा टाइम और दे सकते हैं जब तक हम निर्णय नहीं ले लेते। कार खरीदना एक बड़ा निवेश होता है इसलिए सोच विचार करने में आपको ज्यादा समय देना है।
दसवां सवाल
गाड़ियां खरीदते समय फाइनली किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इन सब की जानकारी इकट्ठा कर ले। जो भी वादे आपके डीलर कर रहे हैं उन्हें लिखित में लेने की कोशिश करें। यह पढ़ें:👉 सिंगल चार्ज पर चलेगा 145KM! Ola, Ather सबकी बैंड बजाने आया सस्ता ई-स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 अब खरीदें 170km रेंज वाली ई-स्कूटर मात्र ₹3,263 की EMI में..