जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल के तरफ विश्वास बढ़ता जा रहा है। साथ में इसकी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए ईवी मार्केट में कई तरह के इलेक्ट्रिकल स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं।
ऐसे में ईवी इंडस्ट्री की स्टार्टअप कम्पनी Ather Energy अपने स्कूटर को लेकर हर समय चर्चा में रहते हैं। इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड ओला के बाद सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में मजबूत बॉडी, आकर्षक डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।।
Ather 450X HR Electric Scooter
Ather Energy ने भारतीय ईवी बाजार में अपने दो मॉडल को पेश कर चुकी है जिसकी सफलता के बाद कंपनी अब नए मॉडल Ather 450X HR को लॉन्च करने वाली है जो पहले वाली मॉडल से काफी दमदार होने वाले है।
यह पढ़ें: 80km की मिल सकती है रेंज! कीमत बस ₹62,580
मिली जानकारी के मुताबिक इस 450X HR में 3.66 kWh का बैटरी पैक होगा, जो फुल चार्ज पर 158 किमी (टेस्टेड) की रेंज देगा। वहीं, Ather 450X को 3.7 kWh बैटरी पैक से 150 किमी का रेंज मिलता है। डॉक्यूमेंट के अनुसार 450X HR में इलेक्ट्रिक मोटर 450X के समान 6.4kW पावर उत्पन्न करेगा।
यह पढ़ें: डैशिंग लुक व 110 Km रेंज के साथ Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया कहर
पांच राइडिंग मोड्स में किया जाएगा पेश
मीडिया खबर चल रही है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच राइडिंग मोड्स में लॉन्च करने वाली है जो राइडर को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1,837mm, चौड़ाई 739mm, ऊंचाई 1,114mm और व्हीलबेस 1,296mm होने की भी उम्मीद है।
यह पढ़ें: पेट्रोल की No-Tension! मार्केट में आ चुके है ये टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक विकल्प, नंबर 3 है सबका फेवरेट
कीमत क्या होगी
अगर देखा जाए तो कंपनी की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X (3.7 kWh) वाला मॉडल है जिसकी कीमत महज 1,44,921 रुपए (एक्स-शोरूम) है। अगर इस नए मॉडल 450X HR की बात करे तो इसकी कीमत कम्पनी के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी अधिक हो सकती है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |