Ather Electric Scooter Fire Incident: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड और बिक्री तो ज्यादा हो ही रही है। लेकिन इसी बीच आग लगने वाली समस्या से निजात पाना काफी मुश्किल हो रहा है। आए दिन किसी न किसी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच आग लगने का खबर आ ही जाता है। अब ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या हमारे लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सेफ है या फिर नहीं। क्योंकि ऐसे कई सारे केसेस देखे गए हैं जिससे ग्राहकों को हानि पहुंची है।
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग
अभी कुछ दिन पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन टूटने से महिला की आईसीयू में भर्ती होने वाली खबर आई थी। उससे पहले कई स्कूटर में आग लगने की भी खबर आई थी। अभी एक ताजा घटना के मुताबिक Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X में आग लग गई है। इस बात की जानकारी स्कूटर के मालिक ने ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया।
हालांकि जैसे ही यह गाड़ी में आग लगने की खबर सोशल मीडिया पर फैलने लगी कंपनी की तरफ से भी रिप्लाई आ चुका है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कंपनी ने आखिर क्या बयान जारी किया है।
ट्वीट कर दी आग लगने की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूटर में आग लगने की जानकारी ट्विटर यूजर न्यूज़ अरोड़ा ने दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनकी सॉल्ट ब्लू कलर की Ather 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बुरी तरीके से जलकर खत्म हो चुकी है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि स्कूटर के सीट के और उसके पीछे का हिस्सा पूरी तरीके से जल चुका है।
कंपनी का बयान भी जारी
इस पूरी घटना में हस्तक्षेप करते हुए Ather Energy ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती स्वीकारा है। उन्होंने अपने बयान में कहा की स्कूटर में आग लगने का कारण वायरिंग हार्नेस असेंबली एक समस्या है। क्योंकि इससे पहले भी बेंगलुरु में 450 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी। यह भी पढ़ें: बेस्ट माइलेज वाली CNG गाड़ियां खरीदना है, चेक करें लिस्ट
क्या थी स्कूटर में गलती
इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है की टीम के जांच करने के बाद पता चला है की मोटर कंट्रोलर के कनेक्टर्स में से एक को गलत तरीके से टॉर्क किया गया था। जिसके दुर्भाग्य कारण कंट्रोलर टर्मिनल में स्पार्किंग होकर आग पकड़ लिया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी और भविष्य में ऐसे मामले ना हो इसके लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन प्रोसेस को भी अपनाया जाए इसका प्लान बताया। यह भी पढ़ें: 120 Km रेंज के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स, इलेक्ट्रिक स्कूटी Hop Leo ने मचाया तहलका
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |