146 Km रेंज वाला Ather 450X ई-स्कूटर का दाम घटा, ज्यादा फीचर्स के साथ मिल रहा प्रो वेरिएंट

Ather slashes 15 thousand prices of its latest model: ईवी मार्केट में अपनी पहचान बनाने वाले कम्पनी Ather ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X के दाम को काफी हद तक कम कर दिया है. Ather का यह फैसला ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को attract करने के लिए लिया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ज्यादा हो सके और ईवी मार्केट पर राज कर सके।

450X के घटाए गए है दाम

जैसे जैसे ईवी मार्केट का बाजार बढ़ता जा रहा है कई कंपटीटर इस मार्केट में एंट्री कर रहे है। ऐसे में हर कम्पनी अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए कम्पनी ने अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X के दाम को घटा दिया है।


Ather slashes 15 thousand prices

अब 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 15 हज़ार घटा दिया गया है। यह 98,183 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने 450 Plus वेरिएंट को समाप्त कर दिया है।इसके अलावा कम्पनी ने एक और 450 Plus प्रो पैक वेरिएंट पेश किया है जिसमें वे सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे जो पहले स्टैंडर्ड वेरिएंट में मिलते थे। अब इसकी कीमत 1,28,443 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगा। यह पढ़ें:👉 Ather 450X VS TVS IQube: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जानें कौन है बेस्ट और ज्यादा पावरफुल

मिलते है दमदार फीचर्स और रेंज

इस दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार बैटरी परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाले है। इसके साथ इसकी रेंज और टॉप स्पीड भी काफी आकर्षक है। आपको बता दे कम्पनी ने फरवरी 2023 में कुल 12,147 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 495 प्रतिशत की ग्रोथ है। यह पढ़ें:👉 2023 में आ रहा है Jio Scooter! कीमत मात्र 17000, यहाँ करें रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा कंपनी अपने सर्विस सेंटर और चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने पर फुल फोकस कर रही है। मीडिया खबरों की माने तो Ather Energy ने कस्टमर्स को एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी कर ली है। कंपनी ने फरवरी में छह नए एक्सपीरिएंस सेंटर खोले हैं। इसके एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। 

पिछले एक दो सालों में ईवी मार्केट की ग्रोथ काफी तेजी से हुई है और हर साल काफी तेजी से बढ़ रही है। जानकारों की मुताबिक देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री 2030 तक बढ़कर 2.2 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकती है। यह पढ़ें:👉 रिमूवेबल बैटरी के साथ आने वाले टॉप 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है खासियत

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 एमजी ने किया 250km रेंज वाली छोटू इलेक्ट्रिक कार “कॉमेट ईवी” का प्रोडक्शन शुरू, जानें लॉन्च डेट

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment