Ather 450X VS TVS iQube: दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में जानें कौन है बेस्ट और ज्यादा पावरफुल

Ather 450X VS TVS iQube Comparison: भारत के मार्केट में अभी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा डिमांड में बनी हुई है. जिसमे Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा मांग हो रही। वही अगर आप इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कन्फ्यूज है और ये जानना चाहते है की कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट शाबीत होगी, तो इस आर्टिकल को पूरी शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़े। इसमें हमने आपको इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

रेंज और बैटरी पावर के मामले में कौन है ज्यादा बेहतर

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में बात की तो इसमें आपको सिंगल चार्ज पे 146km रेंज जबकि TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 145km की रेंज मिलती है। वही अगर इसकी बैटरी पैक पे गौर करे तो Ather में 3300 वाट की लीथियम आयन जबकि TVS में 3000 वाट की लीथियम आयन की बैटरी पैक दी गई है। जबकि इनमे Ather में 6400 वाट की मोटर और TVS में 4400 वाट की मोटर दिया जाता है। तो इनस भी मामले में Ather आगे है।

Ather 450X VS TVS iQube Comparison
Ather 450X VS TVS iQube Comparison

टॉप स्पीड के साथ क्या क्या मिलेंगी इनमे फीचर्स

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 90km/hr की टॉप स्पीड जबकि TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर में 80km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। वही इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया जाता है। इसके साथ ही दोनो में फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी जाती है जो करीब 2 घंटे 40 मिनट की समय में चार्ज हो जाती है। इन दोनो में आपको एलईडी टेल लैंप, एलईडी साइड लाइट, एलईडी हेड लाइट जबकि डीआरएलएस सिर्फ टीवीएस में दी जाती है। यह पढ़ें:👉 आखिर क्यों आता है Electric Vehicles के वास्तविक रेंज और दावों के बिच अंतर? जानें पूरी डिटेल

कीमत के साथ दोनो की ईएमआई प्लान क्या होने वाली है

अब बात करते है इन दोनो की कीमत और ईएमआई प्लान में किसका प्लान ज्यादा बेस्ट है तो आपको Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹1.25 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत होने वाली है और ईएमआई प्लान ₹2,986 की आसान किस्त के साथ ले जा सकेंगे। TVS की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप करीब ₹1.35 लाख की एक्सशोरूम कीमत में खरीद पाएंगे जिसे आप ₹3,823 की आसान ईएमआई प्लान के जरिए अपना बना सकेंगे। यह पढ़ें:👉 2023 में Emi पर गाड़ी खरीदने से पहले डीलर से पूछें यह 5 सवाल, कहीं बाद में पछताना ना पड़ जाए

BikePriceBattery PackRangeRiding ModeElectric MotorSpeedCharging Time
Ather 450XRs.1.23 Lakh onwards3.04kWh145 kmSport, Ride, Eco, Smart Eco,5400 W80 kmph5 hours 40min
TVS iQubeRs.1.39 Lakh onwards3.7 kWh108 kmEco | Power4400W70 kmph7 hours

दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कौन है आपके लिए ज्यादा बेहतर

अब बात करते है इनसभी चीजों को देखने के बाद की आखिर इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में इसे किसे खरीदना बेस्ट होगा? तो देखा जाए तो दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने अपने जगह बिलकुल बेस्ट होने वाले है। मगर अगर आप और भी ज्यादा से गौर करेंगे और आपके पास बजट को लेकर थोड़ा समस्या है तो आप Ather के साथ जा सकते है। जिसमे आपको एक बेहतर कीमत के साथ में TVs से ज्यादा बेहतर रेंज और फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। यह पढ़ें:👉 फुल चार्ज होने पर Sport Mode में आखिर कितना एक्चुअल रेंज देती हैं Ola S1 Pro, जाने डिटेल्स

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 रिमूवेबल बैटरी के साथ आने वाले टॉप 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है खासियत

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

Leave a Comment