Auto Expo 2023 Live: जानें किस हॉल में दिखेगा कौन सी कंपनी की कारें

Auto Expo 2023 Live: ऑटो एक्सपो का सुभारम्भ हो चुका है और ऐसे में यदि आप भी ऑटो एक्सपो में पहुंच चुके हैं या फिर जाने वाले हैं तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा को आपके पसंदीदा कंपनियां की कार किस हाल में प्रदर्शनी के लिए आएंगी। यदि हां तो इस पोस्ट में आपको पूरी डिटेल जानने को मिलेगी।

Telegram Group Join Now

काफी लंबे समय बाद इस तरह के ऑटो एक्सपो का आयोजन हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2020 में हुआ था। इस एक्सपो में बड़ी कंपनियां के साथ साथ छोटे स्टार्टअप भी जमकर हिस्सा लेने वाले हैं। आम लोगों के लिए एक्सपो 13 जनवरी से शुरू होने वाला है।

किस हाल में कौन सी कम्पनी की होगी गाडियां

  • Hall no.03: हुंडई
  • Hall no 04: बनेली, कीवे, वार्ड विजार्ड, अल्ट्रावॉयलट
  • Hall no 5: बीवाईडी और मेटा
  • Hall no 6: टॉर्क मोटर्स
  • Hall no 7: किआ
  • Hall no 8: मैटर मोटर वर्क्स, एमटीए, मोटोवोल्ट, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स
  • Hall no 9: मारुति
  • Hall no 10: टोयोटा और लैक्सस
  • Hall no 11: ग्रीव्स कॉटन, वोल्वो आयशर, हैक्सल मोटर्स, ओमेगा, जूपिटर इलेक्ट्रिक
  • Hall no 12: जेबीएम और अशोक लीलैंड, अतुल ऑटो, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू
  • Hall no-14: टाटा मोटर्स
  • Hall no 15: एमजी और क्यूमिंस

Auto Expo 2023: लाइगर मोबिलिटी पेश करेगा सेल्फ बैलेंसिंग ई-स्कूटर, स्मार्ट फीचर्स से है लैश

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment