Switch EiV22 Double Decker Electric Bus: इस साल करीब दो साल बाद ऑटो एक्सपो दिल्ली में होने जा रहा है। इसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनिया अपनी प्रस्तुति देने को तैयार है। ऐसे में भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है की यह ऑटो एक्सपो में पेश होने वाला पहला इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस होगा। जानते हैं इसके बारे में पूरे स्पेसिफिकेशन…
इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को Ashok Leyland नामक कंपनी पेश करने वाली है, और कंपनी ने इसका नाम Switch EiV22 रखा है। ऐसा माना जा रहा है की इस साल में मुंबई की सड़कों पर यह डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस दौड़ने लगेगी।
Switch EiV22 Electric Bus
यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस होगी जो इस साल लॉन्च होने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक बस में कंपनी की ओर से 231kWh मैंगनीज और कोबाल्ट (NMC) बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो सिंगल चार्ज करने पर 250km तक की रेंज दे सकती है। इसके बैटरी पर भी कंपनी की तरफ से आठ साल वारंटी भी मिल रही है।
टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम
इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बस की टॉप स्पीड 40 से 50 किलोमीटर की है। इसके बैटरी को आप 45 मिनट के चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज हासिल कर सकती है. जबकि फुल चार्ज होने में 80 मिनट का समय लगता है। जरुर पढ़ें: मात्र 31,880 रुपए में आती है यह Electric Scooter, 60 Km की मिलेगी रेंज
शानदार फीचर्स
- दो एंट्री/एग्जिट प्वाइंटस्
- रिमोट इंटरवेंशन जैसे फीचर्स
- 65 लोग आसानी से बैठ सकेंगे
- लाइटवेट एल्युमिनियम बॉडी
- फूली एयर कंडीशंड केबिन
- Led लाइट
कितनी होगी कीमत
कम्पनी की ओर से इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नही किया गया है। ऑटो एक्सपो में ही इसके कीमतों को लेकर खुलासा किया जायेगा। जरुर पढ़ें: मात्र 25000 में बनाएं अपना, पहली CNG SUV उतारकर Toyota ने उड़ाई Mahindra और Tata की नींद
जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023: सिंगल चार्ज में चलेगी 511 KM! रौंगटे खड़े कर देगी इस छोटी EV कार का स्पीड
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |