Auto Expo 2023: में ये कंपनी पेश करने जा रही 180 KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Auto Expo 2023 Tork kratos electric bike: इस साल होने वाले ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर छोटी और बड़ी कंपनिया अपने वाहन को पेश करने वाले है। लगभग सभी कंपनियों ने इसके लिए तैयारी पूरी का कि है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इस साल होने वाले ऑटो एक्सपो में ज्यादा तर इलेक्ट्रिक वाहन ही पेश किए जा रहे है। इसी ऑटो एक्सपो में टॉर्क मोटर्स अपनी नेक्स्ट जनरेशन बाइक क्रेटॉस और क्रेटॉस आर इलेक्ट्रिक आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाली है। जानते है इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिटेल्स

Tork kratos electric bike

यह महाराष्ट्र स्थित स्टार्टअप कंपनी है जिसने अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय ईवी इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रही है। इसमें कंपनी की ओर से इसमें 4kWh लिथियम ion बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 7.5kw की इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ा हुआ है जो 10bhp पावर में 28nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी मैक्सिम रेंज करीब 180 किलोमीटर देने का दावा किया जा रहा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

tork kratos electric bike delevery starts

इसकी टॉप स्पीड भी करीब 105 km की है। वही टॉर्क क्रेटोस आर में 4Kwh का ही लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी भी मैक्सिमम रेंज करीब 180km हो सकती है। इसमें 9Kw की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल हुआ है जो 12bhp पावर में 38nm तक टॉर्क जेनरैट करता है।

मोटरसाइकिल कि कीमत

कम्पनी के तरफ से पहले से ही टॉर्क क्रेटॉस की एक्स-शोरूम कीमत रुपये 1,32,499 रुपए रखी है। वही क्रेटॉस आर की भी कीमत 1,47,499 रुपये रखी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी के तरफ से दोनो इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी ,स्टाइलिश और यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया जा रहे है। बाइक लवर्स के बीच यह इलेक्ट्रिक बाइक पहले से भी चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्हाल सिर्फ इसकी लॉन्चिंग पर लोगो की नजर टिकी हुई है। जरुर पढ़ें: सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाले Electric Scooter, कीमत मात्र 69,999 से शुरू

फाउंडर ने क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट में टॉर्क क्रेटोस के फाउंडर का कहना है की वे होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 के लिए बहुत इक्साइटेड हैं। उसने अपनी तरफ से इसकी लेकर काफी अच्छे से तैयारी कर रखी है। उसने यह भी बताया की इनकी बाइक में ऐक्सीअल फ्लक्स मोटर्स हैं दिया गया है जो रेडियल मोटर्स के मुकाबले 30% से 40% ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। जरुर पढ़ें: Nitin Gadkari की बड़ी सौगात! नए साल पर कार से चलने वालों की हुई मौज ही मौज

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Facebook Page👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: Ola के मनसूबों पर फिरा पानी! सस्ते में खूब हो रही इस Electric Scooter की बिक्री

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment