Bajaj कम्पनी की इंडियन मार्केट के टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत अच्छी पकड़ हैं. अभी लॉन्च हुई bajaj Pulsar N150 बाइक इस कैटेगरी का अकलोता वैरिएनट हैं। बजाज ऑटो कम्पनी के टू व्हीलर सेक्टर देश विदेश में बहुत ही लोकप्रिय है. बजाज की नई पल्सर मोटर साइकिल में इंबोनी ब्लैक, रेसिंग रेड और मेटलिक पर्ल वाइट कलर के कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.यह गाड़ी पुरानी पल्सर की तुलना में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव ग्राफिक्स लेके मार्केट में पेश हुई हैं।
जानिए नई पल्सर की डिजाइन
N150 पल्सर डिजाइन काफी P150 से मिलता जुलता हैं, लेकीन इसका डिजाइन बाकी पल्सर की तुलना में अधिक शार्प हैं. यह बाइक एलईडी लाइट के साथ साथ एक बड़े पेट्रोल टैंक सहित बहुत ही स्पोर्टीय लुक को प्रदर्शित करती हैं. और दुसरे मॉडलों की तुलना में प्रीमियम लुक देती हैं।
इंजन और प्राइस
इंजन के मामले में पुराने की तुलना में ज्यादा कुछ चेंजेस देखने को नहीं मिला.इसमें P150 की तरह 149.68 सीसी इंजन देखने को मिलता हैं. इसके साथ साथ एयर कूल्ड इंजन, सिंगल सिलेंडर, 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 14.3bhp की पॉवर और 13.5nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता हैं।
और रही बात इसकी प्राइस की तो यह P150 से तो अधिक प्राइस की हैं. इसकी एक्स शो रूम प्राइस लगभग 1 लाख 17 हजार रुपए रखी गई हैं। कम्पनी ने बताया है N150 पल्सर की माइलेज 45 – 50 किलोमीटर प्रति लीटर की हैं।
यह गाड़ी आपको मात्र 11 हजार के डाउन पेमेंट कर आसान किस्तों में ले सकते हैं। आप चाहे तो 11 हजार से अधिक या नगद केस खरीद सकते है. ऐसा करने से आपको ब्याज दर कम लगेगा।
सेफ्टी फीचर्स
इस बजाज पल्सर बाइक में 150 single channel ABS और साइड स्टैंड में कट ऑफ जैस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.इसके आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोकर्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं साथ साथ आगे में ही 260 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक मिलता हैं। इसमें एडजेस्टेबल स्टेप सिट, एक स्मूथ ( low vice) येगसोस्ट् ऑर फ्लोटिंग बॉडी पैनल दिया गया हैं.120 क्रॉस वाले रियर टायर जो N160 से सात kg कम हैं।
बजाज की अब तक की पल्सर N150 सेगमेंट में यह एक मात्र वेरिएंट है. अब यह भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं. जो जल्द ही भारत की सड़कों में दौड़ते हुए आपको दिखाई देगा।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |