BeiGo X4 Electric Scooter: ईवी का बढ़ता बाजार देख हर कंपनी कुछ नए अंदाज के साथ इस मार्केट में प्रवेश कर रही है। ऐसे में इस ऑटो एक्सपो में लाइगर मोबालिटी में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर को पेश कर इस इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। इससे बाद अब iGowise Mobility ने भी अब सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पेश करने वाला है जिसका नाम है BeiGo X4 इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
BeiGo X4 electric scooter
यह बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी है जिसने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर BeiGo X4 को पेश किया है। इसे कल 26 जनवरी 2023 को ऑफिशियल तौर पर पेश करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स और बहुत कुछ देखने को मिल जायेगा।
150 किमी की होगी रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी हाईटेक फीचर्स और रेंज के साथ पेश किया जा रहा है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह electric scooter सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर से अधिक की रेंज सिंगल चार्ज में दे सकता है। कम्पनी इसमें फायर रेजिस्टेंस LifePO4 बैटरी का उपयोग किया गया है ताकि आग से बचाया जा सके।
मिलने वाले है कई स्मार्ट फीचर्स
कम्पनी इसके स्मार्ट फेस्चर्स को लेकर काफी गंभीर है। इसमें हर फीचर्स को काफी अच्छी तरीके से पेश किया गया है। इसमें 60 लीटर के बूट स्पेस के साथ, इनबिल्ट पिलियन फुटरेस्ट, बड़ा फ्लैट फ्लोर लेगरूम और ट्रिपल-डिस्क एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्विन-व्हील इंटीग्रेटेड इंजन का इस्तेमाल करता है, जो इसे सेल्फ बैलेंस करने में मदद मिलता है।
बैटरी | फायर रेजिस्टेंस LifePO4 बैटरी |
लांच डेट | 26 जनवरी 2023 |
रेंज | 150 किलोमीटर |
वारंटी | 5 साल या 1,00,000 किमी |
कीमत | 62,652 रुपये (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर ईवी सेक्टर में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश होने वाला हो सकता है। इसके साथ कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सब्सक्रिप्शन प्लान से साथ भी पेश करने को कोशिश कर रही है जिसमे जीरो-डाउन-पेमेंट और पे-एज-यू-गो व्हीकल है। जरुर पढ़ें: Techo Electra Emerge Electric Scooter: सिंगल चार्ज पर 100 Km रेंज देती है यह स्कूटर
क्या होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो इसकी टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 1.1 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। इसके साथ इसके बैटरी पर 5 साल की वारंटी या 1,00,000 किमी की पेशकश करेगा। आपको बता दे अभी फिल्हाल इस कम्पनी की सालाना प्रोडक्शन 30,000 यूनिट है। एक बयान के अनुसार इसे साल के अंत तक और बढ़ाया जा सकता है और कंपनी ऑटोमैटिक डिवाइस और टेस्टिंग डिवाइस में और निवेश करेगा। जरुर पढ़ें: Upcoming Affordable Electric Car: भारत में लॉन्च होने वाली है ये सस्ती कार्स, देखें पूरी लिस्ट
क्या कहते है कंपनी के सीईओ
कम्पनी में सीटीओ और चीफ ऑफ डिजाइन सुरेश सल्ला ने कहा कि इस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर बनाने के लिए बहुत सी कंपनी ने कोशिश की है और कुछ कंपनी को ही सफलता मिल पाई है। ऐसे में iGo की नई इंजीनियरिंग प्रदर्शन के साथ ज्यादा डिमांड वाली स्कूटर को ला रही है।” जरुर पढ़ें: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, लांच | Simple ONE Electric Scooter Price, Range, Speed, Booking 2023
जरुर पढ़ें: Honda Activa को टक्कर देने आ रही 100km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत की चिंता छोड़ो
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |