Upcoming Affordable Electric Car: भारत में लॉन्च होने वाली है ये सस्ती कार्स, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Affordable Electric Car: आज के वक्त भारत का बाजार ऑटोमोबाइल से भरी पड़ी है। जिसे आप आसानी से सड़को पर देख सकते है, जहाँ आपको चलने के लिए भी सोचना पड़ता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। जो इस बात का सूचक है की आने वाले वक्त में भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत सारी संभावनाएं को खोल सकती है। मगर अब ऑटोमोबाइल एक अलग रूप में अलग रास्ते की ओर रुख कर रही है, जो इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की ओर है। आज आपको बताने वाले है कुछ सस्ते इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे भारत में लॉन्च किया जाना वाला है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Here are Top 3 Upcoming Affordable Electric Car in India 2023

Citroen EC3 Electric Car

cheapest electric cars

Citroen द्वारा हाल ही में फरवरी महीने में इस कार को लॉन्च किया जाना है। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने ऑफिशियल पोर्टल को ओपन कर दिया है। जिसके जरिए आप 25,000 रुपए जमा करके आप टोकन प्राप्त कर सकते है। इसकी कीमत की बात की जाए तो ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है, मगर इसे 10 लाख से 12 लाख रुपए के बीच कीमत को रखा जा सकता है। इस कार के आपको 29.2kwh की क्षमता वाली बैटरी पैक दी जाएगी। जिसके जरिए 320km की रेंज मिलती है।

Tata Tiago EV Electric Car

cheapest electric cars

टाटा द्वारा डेवलप किया गया टाटा टियागो को जल्द ही डिलीवरी करेगी। जिसकी बेस वेरिएंट कीमत करीब 8.49 लाख रुपए रखी गई है। और इसकी टॉप वेरिएंट की 11.79 लाख रुपए रखी गई है। इस कार में आपको 19.2 kwh और 24kWh की दो बैटरी ऑप्शन मिलने वाली है। जो करीब 250km और 315km की रेंज प्रदान करती है। ये कार आपको चार ट्रिम्स में देखने को मिल जाएगा जो XE, XT, TECH LUX और XZ+ होने वाले है। जरुर पढ़ें: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, लांच

Maruti Electric Car

cheapest electric cars

मारुति सुजुकी द्वारा हाल ही ही रहे ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। जिसे बॉर्न ev प्लेटफॉर्म पे तैयार किया गया है। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग में थोड़ा वक्त लग सकता है, जिसे करीब 2025 के शुरुआत में मार्केट में उतारा जा सकता है। वही इसमें आपको 60kwh की बैटरी पैक दी जाने वाली है। जिसकी मदत से ये कार 550km की रेंज देने में सक्षम होगी। वही इसकी कीमत की बात की जाए तो ये मार्केट में करीब 13 लाख से 15.25 लाख रुपए तक हो सकती है। जरुर पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स | Best EV Stocks In India 2023

जरुर पढ़ें: मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज! ABB Terra 360 Modular World’s Fastest EV Charger

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment