बहन को गिफ्ट करें ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं बेस्ट, कीमत भी है बहुत कम

अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपने बहन को कुछ खास और यादगार गिफ्ट देना चाहते है तो आप इस रक्षाबंधन अपने बहन को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट कर सकते है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों को तिलक कर भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई बहन को रुपये या कुछ तोहफे देते हैं। अगर आप भी अपनी स्कूल, कॉलेज या ऑफिस गोइंग बहन को कोई ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जो उसके काम आए तो आप उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं। आज भारत के माध्यम से बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले है जिसे आप अपने बहन को गिफ्ट कर सकते है।

Best Electric Scooter for Girls

Ola S1X

https://vahannews.com/maruri-suzuki-baleno-finance-emi-details/

ओला इलेक्ट्रिक का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे दमदार परफॉर्मेंस देने के साथ साथ काफी किफायती भी है जिसे आप अपने बहन को इस रक्षाबंधन गिफ्ट कर सकते है। इसे कम्पनी दो बैटरी वैरिएंट पैक के साथ लॉन्च किया है। 21अगस्त के बाद 3 kwh बैटरी पैक वाली Ola S1X की कीमत 99,999 और 2 kwh बैटरी पैक वाली Ola S1X की कीमत 89,999 रुपए हो जायेगी।

Hero Vida V1

https://vahannews.com/maruri-suzuki-baleno-finance-emi-details/

कंपनी इसे भी दो वेरिएंट प्लस और प्रो में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। Vida V1 Plus और Pro में 3.44 kWh और 3.94 kWh रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है, जो क्रमशः 143 किमी और 165 किमी प्रति चार्ज की रेंज देते हैं। इन दोनों में 6 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है।

Evolet Derby Electric Scooter

https://vahannews.com/maruri-suzuki-baleno-finance-emi-details/

यह सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है क्योंकि इसे चलाने के लिए किसी प्रकार के कागजात तैयार लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें 1.8 Kwh केपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी के साथ 250w BLDC तकनीक वाली मजबूत मोटर को जोड़ा गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज बैटरी के साथ 105 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है। वही यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। अगर कीमत की बात करे तो इवोलेट डर्बी की कीमत 72,450 रुपये से शुरू होती है।

PURE EV Epluto 7G Electric Scooter

Best electric scooter for girls

इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें आपको बीएलडीसी तकनीक पर आधारित 2200 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज बैटरी के साथ 90 से 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। अगर टॉपर स्पीड की बात करें तो इसे 60 किलोमीटर प्रति घंटे के टॉप स्पीड से दौड़ाया जा सकता है। इसे कम्पनी 86,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।

Hero Photon Electric Scooter

Best electric scooter for girls

इसमें कंपनी के तरफ से 1.87Kwh वाले बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 108 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वही इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, जो कि शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों के लिए पर्याप्त है। 

इसके बैटरी को आप मात्र 5 घंटे में नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज कर सकते है। सारे फीचर्स के साथ इसमें आपको स्मार्ट फीचर्स भी देखने को।मिलता है। अगर इसकी कीमत के बारे में बात करे तो कम्पनी इसे 1,10,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है.

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment