TVS Jupiter: यह स्कूटर आपको तो जरूर याद होगा क्योंकि कुछ समय पहले इससे रिलेटेड रील बहुत viral हुई थी. जिसमें यूज़र TVS के एडवरटाइजर अमिताभ बच्चन पर टिप्पणी करते नजर आए थे। यह स्कूटर टीवीएस कॉम्पनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाले व्हीकल में से एक हैं. आइए जानते हैं विस्तार से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में-
TVS Jupiter
आज कल स्कूटर की अवश्यकता हर घर को महसूस होने लगी हैं. क्योंकि इसमें राशन समान, सब्जियां ईत्यादि को कैरी करना बाकी व्हीकल्स की तुलना में आसान होता हैं. और चुकी इसमें गियर और क्लच जैसे सिस्टम नही होते तो आपकी जानकारी के लिए बता दें स्कूटर चलाने के लिए कम उम्र में लर्निंग लाइसेंस मिल जाती हैं। आगे हम एक इंडिया की पॉपुलर स्कूटर व्हीकल के बारे में बताएंगे।
इंजन
टीवीएस जुपिटर एक दमदार इंजन के साथ टीवीएस कंपनी द्वारा लॉन्च की गई स्कूटर हैं. इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा. जो 75 सौ आरपीएम पर 7.88 ps और 55 सौ आरपीएम पर 8.8 एनएम पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं।
इस स्कूटर की कीमत
TVS जुपिटर का इन्डियन मार्केट में एक्स शो रूम प्राइस 73 हजार के आस पास रखा गया हैं. और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 90 हजार रुपए पड़ेगा। अगर आपके पास इतना बजट नहीं तो नाराज मत होइए हम आपको इसके बेस्ट कंडीशन वाले स्कूटर्स की जानकारी देंगे-
Best offers in TVS Jupiter
OLX वेबसाइट में वैसे तो बहुत से ऑफर्स मौजूद है पर हम आपके लिए बजट फ्रेंडली TVS Jupiter की लिस्ट लाए हैं-
- सेक्टर 59 मोहाली में एक टीवीएस जुपिटर 2018 मॉडल जो 51 हजार किलोमीटर चली हैं, उसकी कीमत 28 हजार रुपए हैं।
- रोहानी सेक्टर 2 दिल्ली में एक अच्छी कंडीशन में टीवीएस जुपिटर लगभग 52 हजार चली हुई 2019 मॉडल मात्र 45 हजार रुपए में मिल रहा हैं।
- TVS Jupiter सिविल लाइन अलाहबाद में 2015 मॉडल 25 km चली हुई मात्र 33 हजार रुपए में मिल रही हैं।
- कृष्ण विहार दिल्ली में भी बहुत ही अच्छी प्राइस में बेस्ट कंडीशन में टीवीएस जुपिटर 2018 मॉडल 19 km तक चली हुई मात्र 35 हजार रुपए में मिल रही हैं।
यह सारी स्कूटर्स जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से बिक जाती हैं. इसलिए बिना किसी देरी के अगर लेना हो तो बुक कर लें. और भी वेबसाइट है जो इस तरह के सेकंड हैंड गाड़ी का बिक्री करते हैं।