July में आ रही न्यू ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें फीचर्स और कीमत

Bhavish Aggarwal teases new Ola electric scooter, coming in July: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगो के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे है। इस कम्पनी ने सेल्स के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नंबर वन पोजिशन पर शामिल है। ऐसे में इस कम्पनी के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल भारतीय ईवी बाजार में लॉन्च है। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air शामिल है।

इस कम्पनी ने हाल में ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम फेम 2 सब्सिडी में कटौती के बाद बढ़ाए है। अब Ola S1 Pro की कीमत 1.4 लाख और Ola S1 की कीमत 1.3 लाख है। यह दोनो कीमत एक्स शोरूम है।

Bhavish Aggarwal teases new Ola electric scooter

जुलाई ने लॉन्च होने वाली है नई स्कूटर

कम्पनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है की आने वाले महीने जुलाई में कंपनी एक और बड़ा धमाका करने जा रही है। यह कम्पनी अगले महीने दो और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है जो मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के मिलता जुलता ही होगा।

ट्वीट में यह लिखा गया

Announcing our next product event in July. Calling it the #endICEAge show, Part 1! Part 1 of the show would end ICE age in scooters! With S1 Pro, S1 Air and … XXXX. And maybe one more thing!,” Bhavish tweeted.

अपको बता दे ओला की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 Air की डिलीवरी कम्पनी इसी जुलाई महीने से शुरू करने वाली है। जिन लोगो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुकिंग कर रखी है उनलोगो को डिलीवरी अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 Air केवल एक 3 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है।

इसकी कीमत की बात करे तो इसे कंपनी 1.10 लाख रूपये के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर की रेंज और 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment