Bounce Infinity और Okinawa Praise Pro में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है ज्यादा धाकड़, जाने डिटेल

Bounce Infinity vs Okinawa Praise Pro comparision: सारे कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे बेहतरीन होने का दावा करती है। लेकिन आज इस पोस्ट में दो बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity और Okinawa Praise Pro में कंपैरिजन करने वाले है जो अपने आप में बेहतर होने का दावा करती है। इतनी ही नही दोनो को ड्राइविंग रेंज भी लगभग समान है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

बैटरी पावर और रेंज

सबसे पहले बात करते है Bounce Infinity जिसमे आपको 1.9 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। वही अगर Okinawa Praise Pro की बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 2.0 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Bounce Infinity vs Okinawa Praise Pro
Bounce Infinity vs Okinawa Praise Pro comparision

रेंज और टॉप स्पीड

Bounce Infinity के बैटरी को सिंगल चार्ज कर करीब 85 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते है। वही Okinawa Praise Pro की बैटरी भी सिंगल चार्ज में करीब 88 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वही दोनो की ड्राइविंग रेंज करीब 65 किलोमीटर/घंटा और 60 किलोमीटर/घंटा की है। यह पढ़ें:👉 230Km की रेंज के साथ MG Comet EV हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Bounce Infinity की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 4 घंटों का समय लगता है वही Okinawa Praise Pro की बैटरी को करीब 2 से 3 घंटे ने फुल चार्ज कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
यह पढ़ें:👉 120km रेंज और 72km/Hr की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में तहलका मचाने आया इलेक्ट्रिक स्कूटर

स्मार्ट फीचर्स

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रूज कंट्रोल, लोकेशन ट्रैकिंग, ड्रैग मोड, LED टर्न सिग्नल लैंप, LED हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, पुश बटन स्टार्ट, 2 ड्राइव मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, लो-बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर व डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे फीचर के साथ आता है।

यह पढ़ें:👉

वहीं Okinawa Praise Pro में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, रोडसाइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, ई-एबीएस, ऑटो कट फंक्शन के साथ माइक्रो-चार्जर, रोड साइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

यह पढ़ें:👉 ₹5,815 की डाउन पेमेंट में घर लाएं 130km दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

कीमत है इतनी

Bounce Infinity E1 की एक्स शोरूम कीमत 64299 रुपये से शुरू होकर 97298 रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। तो वहीं Okinawa Praise Pro की एक्स शोरूम कीमत 99645 रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली है।

यह पढ़ें:👉 54 हजार में स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है ये ई-स्कूटर! Chetak, Ather और OLA के उड़े होश
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
यह पढ़ें:👉 Yamaha ने मचाई तबाही, Ola, Ather, TVS को टक्कर देने लांच किया Electric Scooter

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment