Ather Energy 450X Electric Scooter: इन दिनों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही हैं। मार्केट में इसकी डिमांड पूरी करने के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी भी आ चुकी है जो हर रेंज में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च और रही है। ऐसे में लोगों के ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीददारी को लेकर काफी दुविधा में हैं। इस पोस्ट मे हम चर्चा करने वाले हैं ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे आप मात्र 5% की कीमत देकर घर ला सकते हैं।
1 रुपये में 5 साल बैटरी की वारंटी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ग्राहकों के लिए आजकल विशेष ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 1 रुपये में 5 साल की वारंटी अपने बैटरी पर पा सकेंगे. इससे आपको बैटरी को लेकर हमेशा के लिए ही टेंशन खत्म हो जाएगी।

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार एथर ने अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कई शानदार ऑफर्स लेकर आई है। इन ऑफर्स के तहत एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, ऑन-द-स्पॉट एक्सचेंज और तो और एक साल के लिए आपको फास्ट-चार्जिंग ग्रिड का एक्सेस भी मिल रहा है। यह ऑफर सिर्फ दिसंबर के महीने तक ही वैलिड होने वाली है।
यह भी पढ़ें: 315KM तक चलने वाली इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग, 1 घंटे में होती है चार्ज
एक्सटेंडेड वारंटी पायें एक रुपए में
एथर 450X स्कूटर में आपको 1 रुपये में 5 साल/60,000 किलोमीटर तक की बैटरी वारंटी मिल रही है। बिना ऑफर के इस एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की कीमत 6,999 रुपये है और समय सीमा भी मात्र 3 साल दी जाती है।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा पैसों का नुकसान
मात्र 5% देकर घर ले जाएं स्कूटर
डाउन पेमेंट पर खरीददारी करने वालों के लिए यह बेस्ट समय है। आपको वाहन की कुल लागत का मात्र 5 प्रतिशत का ही भुगतान करना होगा। इसके लिए आप बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के सिर्फ़ 45 मिनट में अंदर लोन पा सकते हैं. इसकी ईएमआई मात्र 2,975 रुपये/माह पड़ेगी।
इसके तहत एक और ऑफर है यदि आप पेट्रोल टू-व्हीलर को एक्सचेंज करना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ऑन-द-स्पॉट एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. इसके अन्तर्गत 4,000 रुपये का फ्लैट ऑफर डिस्काउंट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मात्र 65 हज़ार में खरीदें 126 KM के रेंज वाला यह पावरफुल स्कूटर
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़ें:
नमस्कार,
मैं उड़ीसा से हूं, क्या मुझे डोर डिलीवरी से e स्कूटर मील पायेंगे या मेरे नजदीक Ather का शो रूम हैं?
yes Sir Bilkul Mil jayegi, please aap ek baar ather showroom visit kar lijiye aapko discount and offers ke bare men detailed information waha se v mil jayegi
Hi mai Allahabad se hoon, Kya yaha pe bhi mil jayega Athre ev My
8081023615 plz batayen