400 Km की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स! 50 मिनट में होगी फुल चार्ज

BYD Atto-3 EV Electric Suv: अगर आप भी पेट्रोल, डीजल एसयूवी के बजाय कोई नया इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट में एक ऐसे ही एसयूवी के बारे में डिस्कस करने वाले है जिसकी कीमत 30 से 40 लाख के बीच है। इसका फीचर्स और लुक इतना शानदार है कि किसी बीएमडब्ल्यू और मर्सडीज से कम नहीं है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम BYD Atto-3 EV है।

BYD Atto-3 EV Electric Suv

कंपनी के यह एक शानदार एसयूवी में से एक है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों बहुत ही कमाल के दिए गए है। इसके अलावा यह एसयूवी 50 लाख की कीमत वाली गाड़ियों को लुक व फीचर्स के मामले में टक्कर देती ऐसा लोगो और मीडिया का कहना है।

BYD Atto-3 EV Electric Suv

बैटरी पावर और रेंज

इस सुपर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 3.3kW के पावर आउटपुट के साथ व्हीकल टू लोड फंक्शन के साथ आता है, जो इसके लगे उपकारों को चलने में काम आते है। कंपनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब 400 किमी तक की रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज दे सकती है और यह ARAI द्वारा प्रमाणित है।

वही इसमें तगड़ी फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको रिजेनरेटिव ब्रेकिंग और और मिक्स ड्राइविंग का ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके बैटरी को नॉर्मल चार्जर से मात्र 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। लेकिन इसमें फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसके चलते फास्ट डीसी चार्जिंग के साथ 50 मिनट्स में फुल चार्ज किया जा सकता है।

और बाकी सारे फीचर्स भी कमाल के है। जैसे इसमें एक टच के साथ स्क्रीन पोर्ट्रेट/लैंडस्केप की जा सकती है. इसमें डोर माउंटेड स्पीकर्स, 360 डिग्री कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, एडीएएस फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल पावर सीट्स, 7 एयरबैग जैसी खूबियां मौजूद हैं।

इतने कीमत में हुई है लॉन्च

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कम्पनी ने 30 से 40 लाख रूपये के बीच लांच किया है। इसके अलावा बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन का कॉम्बिनेशन दिया है ताकि यह काफी बेहतर लुक दे। इसमें मिलने वाले फीचर्स और रेंज भी काफी कमाल के है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment