सड़क पर रील रिकॉर्ड पड़ेगा महँगा, न बनाएं ऐसा वीडियो, जानें नए नियम

बिना किसी परमिशन या सरकारी आदेश के अनुसार अगर आप किसी हाईवे या बीच रास्ते पर गाड़ी रोककर insta रील बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तो आपको इसके लिए भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। आइये जानते है आखिर क्या है पूरा मामला और इससे कैसे बचे…

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

लगेगा भारी जुर्माना

दरअसल बात यह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर लाइक्स और फ्यूज के चक्कर में एक से बढ़कर एक रील्स बना रहे हैं. और लोग उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। यंगस्टर्स लाइक्स और व्यूज के चक्कर में हैरतंगेज स्टंट कर रहे हैं। कई बार यह स्टंट इतना खतरनाक होता है कि जान भी चली जाती है फिर भी रिल्स बनाने के चलन बढ़ते ही जा रहा है।

Challan for Making Reels

अगर आप भी अपने गाड़ी को बीच हाईवे पर रोककर reels बनाते है तो आपको कई हजार रुपए तक का चालान कट सकता है। जानते है क्या कहती है ट्रैफिक के नए नियम…

  • आपको बात दे हाल में इसी को लेकर दो घटनाएं सामने आई है जिसमे पहला घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की है। यहां एक युवा थार जीप के बोनट पर बैठकर सिगरेट पीते हुए reels बनाया था और उसे सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। उसके बाद पुलिस आरोपी से 29 हजार 500 रुपये का चालान काटा। यह चालान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काटा गया है।
  • वही दूसरी घटना गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर की है जहां पर एक लड़के इस एक्सप्रेस वे पर अपनी गाड़ी को खड़ी करके reels बनाए थे और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इसके बाद पुलिस हरकत में है और इसपर 17 हजार रुपये का चालान काटा गया था।

अगर नए नियम के अनुसार किसी रोड पर या एक्सप्रेसवे पर गाड़ी खड़ा कर video बनाते हैं तो ऐसे में आपको काफी नुकसान हो सकता है। बिना सरकार की इजाजत के आप किसी भी हाईवे पर इस तरह की गाड़ी पार्क नहीं कर सकते हैं। अगर आप सरकार के नियम का उल्लंघन करते हुए रोड पर मिलते हैं तो पुलिस आपसे भारी जुर्माना कर सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment