इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप Creatara ने पेश किए दो शानदार ईवी, जानें खासियत और कीमत?

Creatara Electric Scooter: देखते देखते अब साल 2024 आ गया है। उम्मीद है इस साल भी ऑटो सेक्टर में काफी कुछ पिछले साल की तरफ ही उथल पुथल देखने को मिल सकता है खासकर ईवी इंडस्ट्री की। इस ईवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च किए जा रहे है। ऐसे में एक स्टार्टअप कम्पनी Creatara का जुड़ गया है। इस स्टार्टअप कम्पनी को आईआईटी दिल्ली के विकास गुप्ता और रिंगलारेई पामेई ने एकसाथ मिलकर शुरू किया है।

Creatara Electric Scooter

इस कम्पनी ने हाल में ही दिल्ली के रिसर्च एंड इनोवेशन पार्क में अपने व्हीकल कॉन्सेप्ट VS4 और VM4 को अनवील किया है। कंपनी का कहना है कि इन ये दोनों ई-स्कूटर सेफ्टी, कस्टमाइजेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन से लैस है।

Creatara Electric Scooter
Creatara Electric Scooter

इसके अलावा इसके डिजाइन और फीचर्स को भी काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ पेश किया है जिसे देखते ही हर कोई इसका दीवाना हो जाता है। ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार ये पैकेज अर्बन ट्रेवल को काफी प्रभावित करेगी।

यह पढ़ें: 136km से अधिक की रेंज! यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 360 डिग्री कैमरा के साथ दिखाएगी अपना जलवा…

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर VS4 और VM4 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। साथ में इसके बैटरी को आप नॉर्मल चार्जर से मात्र  4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि Creatara की यह दोनों स्कूटर सुरक्षित-स्टार्ट तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आएंगे।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.7 सेकंड से कम समय में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं और सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम भी है।

यह पढ़ें: आपकी जेब के साथ प्रकृति का भी भला करते है ये Electric Scooter, जानें कीमत व डिटेल्स…

कम्पनी के सीईओ ने क्या कहा

कंपनी के सीईओ ने कहा कि ईवी विभिन्न परिस्थियों वाले सड़कों के लिए अनुकूल है। इसमें पहाड़ी- कस्टमाइजेशन नेविगेशन और चुनौतीपूर्ण इलाकों के लिए हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लॉन्ग सस्पेंशन ट्रेवल, उद्देश्य-निर्मित पैनल इत्यादि जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment