आजकल देश दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ते जा रही है और इसका मुख्य वजह है डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होना। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लेने के बाद भी लोगों के पास एक बड़ी समस्या होती है उनके चार्जिंग को लेकर। स्कूटर्स में बैटरी चार्जिंग की समस्या हमेशा से ही बनी रहती है। लेकिन इस समस्या को बजाज के नए स्कूटर ने पूरी तरीके से मिटा डाला है।
हाल ही में बजाज ने अपना एक नया स्कूटर स्वाइपेबल बैटरी के साथ लॉन्च करने जा रहा है। इस स्कूटर में आपको चार्जिंग का झंझट बिल्कुल समाप्त हो जाएगा। देश की जानी मानी कंपनी Bajaj अपने नए प्रीमियम सेगमेंट के ई स्कूटर पर काम कर रही हैं। यह स्कूटर बजाज चेतक स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा।
बजाज के इस नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ 3.8 Kw इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो की मैक्सिमम 5.5 ps की पावर जेनरेट करता है। यह स्कूटर इको मोड में मैक्सिमम 95 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन को अपनाने के लिए नया कदम बजाज द्वारा उठाया जा रहा है। इसके अलावा स्वाइपेबल बैटरी अब नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आने लगे हैं। बजाज के इस स्कूटर का मुकाबला सीधा ओला एप और टीवीएस जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ हो सकता।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |