Dost Crate Cargo Electric Bike launching soon: हमारे देश के अलावा विदेशो में भी इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में कैनेडियन ई-बाइक निर्माता Dost ने अपने रेंज को बढ़ते हुए नई इलेक्ट्रिक बाइक Dost Crate Cargo Electric Bike को लॉन्च किया है, जिसमे आपको कई बेहतरीन फीचर्स और बेहतर रेंज देखने को मिलती है।
इस सुपर कार्गो इलेक्ट्रिक ई बाइक में आपको ड्यूल और सिंगल बैटरी सेटअप का ऑप्शन देखने को मिलता है, जिसके कीमत अलग अलग देखने को मिलने वाले है। इसे कम्पनी ने कनाडा के लोगो के सामने पेश किया है।
कम्पनी के माने तो यह ई बाइक खास कर शहरो के लोग, इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा यह सामान ढोने के काम में भी आ सकता है। यह Dost Crate Cargo Electric Bike कम्पनी के सबसे लेटेस्ट डिजाइन में से एक है और कम्पनी इस पर साल 2019 से ही काम कर रही है।
मिलते है 193 किमी की रेंज
कम्पनी के दावे के अनुसार यह ई बाइक सिंगल बैटरी की मदद से लगभग 96 किमी की रेंज और ड्यूल बैटरी की मदद से यह 193 किमी की रेंज दे सकता है। इसके अलावा इसमें आपको बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर ई बाइक के बैटरी स्टेटस, स्पीड और बैटरी की कंडीशन को दर्शाता है। इसके साथ यह ब्रेक लाइट, टेललाइट और हाई और लो बीन सेटिंग्स के साथ आती है। यह पढ़ें:👉 वारंटी खत्म हो जाने के बाद इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी पर कितना आता है खर्च, जानें डिटेल्स
कीमत क्या है
यह इलेक्ट्रिक ई बाइक सिंगल-बैटरी वर्जन की कीमत $4,999 (लगभग 4,10,175 रुपये) है। वहीं ड्यूल बैटरी सेटअप के लिए $699 (लगभग 57,354 रुपये) अधिक चार्ज लगेगा। इसे कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट से प्री आर्डर $500 (लगभग 41,023 रुपये) देकर बुक कर सकते है।यह पढ़ें:👉 इंतज़ार ख़त्म! मार्केट में दस्तक देगी अब TATA इलेक्ट्रिक Nano, जानें कीमत और खूबियों के बारे में…
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 मात्र ₹87,856 में लांच हुआ ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगा 140KM की रेंज