मात्र ₹87,856 में लांच हुआ ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगा 140KM की रेंज

Poise Grace Electric Scooter: बढ़ते ईवी का बाजार और इसकी डिमांड को देखकर हर कंपनी इस मार्केट में कूदने को तैयार है। कंपनी तरह-तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में अच्छी रेंज देने वाले और आकर्षक डिजाइन के साथ लांच कर रही है ताकि ग्राहक का दिल जीता जा सके।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

ऐसे में ओला और टीवीएस जैसे कंपनी को सीधा टक्कर देने के लिए Poise Electric ने ईवी मार्केट में Poise Grace Electric Scooter लॉन्च किया है. जिसमें आपको इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से बेहतर रेंज और फीचर्स देने की बात कही जा रही है।

Poise Grace Electric Scooter

Poise grace E-scooter with 140 km range

इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप कंपनी Poise इलेक्ट्रिक के द्वारा ही मार्केट में लांच किया गया है जिसमें आपको बेहतर एंजॉय बेहतरीन फीचर्स देने का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको बेहतर क्वालिटी वाले बॉडी मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है हल्का-फुल्का एक्सीडेंट होने पर भी उसके बॉडी पर कोई असर ना पड़े। इसमें आपको एक बड़ा सा बूट स्पेस दिया गया है जिसमे अपने समाने को रख सकते हैं।

कमाल के बैटरी और रेंज

कंपनी के अनुसार इसमें 60 V/42 Ah लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है। इसके साथ 800 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बेहतर पावर देने में मदद करते है। कंपनी के दावे के अनुसार इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 140 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह पढ़ें:👉इंतज़ार ख़त्म! मार्केट में दस्तक देगी अब TATA इलेक्ट्रिक Nano, जानें कीमत और खूबियों के बारे में…

इसकी टॉप स्पीड करीब 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। बैटरी को अपना फोन चार्जर से मात्र 506 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। फास्ट चार्जिंग की मदद से उसके बैटरी मात्र 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाते हैं।

Poise grace electric scooter स्पीड और फिचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप को आकर्षक डिजाइन देखने को मिलती है। इसके अलावा काफी बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एलइडी हैडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ एलइडी डिस्पले, smart lock anti theft alarm और कई सारे स्मार्ट फीचर्स का समावेश किया गया है जो इसे बेहतर बनाता है। लॉन्च के समय से यह युवाओं के दिलों पर राज करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। यह पढ़ें:👉 वारंटी खत्म हो जाने के बाद इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी पर कितना आता है खर्च, जानें डिटेल्स

बैटरी 60 V/42 Ah लिथियम आयन बैटरी
मोटर 800 वाट
रेंज 140 किलोमीटर
टॉप स्पीड 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे
कीमत 87,856 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

कीमत और बुकिंग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम 87,856 रूपये है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाना चाहते हैं तो से कंपनी को ऑफिशल वेबसाइट या कंपनी के शोरूम से संपर्क कर खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, अगर आपके पास एक साथ इतने रुपए खरीदने का नहीं है तो कंपनी इस पर आसान फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करवा रखी है। इस स्कूटर को आप अपने हिसाब से फाइनेंस करवा सकते हैं और बेहतर राइड का मजा ले सकते हैं। यह पढ़ें:👉 बेहतरीन रेंज के साथ किफायती कीमत में लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें कीमत और फीचर्स

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 Rs 35 हजार की कीमत में मिल रहा 100 KM रेंज वाला Made-In-India इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment