बिना ड्राइविंग लाइसेंस चलाएं यह इलेक्ट्रिक कार! 14 साल के बच्चे भी चला सकते हैं…

तेजी से बढती इस इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है। इस सेक्टर में नए नए इनोवेशन किया जा रहे हैं ताकि बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च किया जा सके। आज इस पोस्ट में एक ऐसे छोटे इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने वाले हैं जिसे बच्चे लोग बिना किसी लाइसेंस या कागजात के चला सकते हैं। जिस तरीके से कम रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना कागजात और लाइसेंस के रोड पर चलाया जा सकता है ठीक उसी प्रकार से इस इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया गया है।

लॉन्च हुई अब तक की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार

ऐसे आपको मालूम होगा कि MG Comet EV भारतीय ईवी बाजार की सबसे छोटे इलेक्ट्रिक कार में से एक है। पर Fiat Topolino नाम की ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 2.53 मीटर लंबी है. वहीं एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2.97 मीटर है। कार को वीटा ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है. इसमें रेट्रो स्टाइल व्हील, रुफ टॉप में रीट्रैक्टबल कैनवास और कोलोज्ड ग्लास का ऑप्शन मिलता हैं।

drive this car without driving licence
Fiat Topolino

इस इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस छोटे से इलेक्ट्रिक कार को स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए डिजाइन और लॉन्च किया गया है। दरअसल कंपनी ने इस गाड़ी को स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों को टारगेट ऑडियंस समझकर लॉन्च किया है। इससे अंडरऐज ड्राइविंग के केस भी कम होगे और पेट्रोल का खर्च भी बचेगा।

मिलती है पावरफुल बैटरी

इस छोटी से इलेक्ट्रिक कार में 5.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ एक शानदार इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बेहतर पावर और टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है। कम्पनी दावे के मुताबिक या छोटे से इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब 75 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

कीमत क्या है

वैसे देखा जाए तो कंपनी ने इस छोटे से इलेक्ट्रिक कार को हमारे देश में नहीं इटली में लॉन्च किया है। हालांकि इस साल के आखिर तक इसे जर्मनी और फ्रांस में भी लॉन्च किया जाएगा। अपको बता दे इस शानदार से इलेक्ट्रिक कार की कीमत कंपनी 7,544 यूरो (लगभग 6.70 लाख रुपये) रखी है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment