Ola का कॉपी! 100 KM की रेंज, धांसू सिस्टम के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ई-स्प्रिंटो ने आधिकारिक तौर पर दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रैपो और रोमी (Rapo and Roamy) को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ, ई-स्प्रिंटो के प्रोडक्ट लाइनअप में अब कुल 18 वेरिएंट वाले छह मॉडल शामिल हैं। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

e-Sprinto Rapo Electric Scooter जबरदस्त बैटरी backup

डायमेंशन की बात करें तो ई-स्प्रिंटो ने रैपो की लंबाई 1840 एमएम, चौड़ाई 720 एमएम, ऊंचाई 1150 एमएम रखी है जिसके साथ 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस  दिया गया है।  यह लिथियम/लीड बैटरी के साथ आता है, पोर्टेबल ऑटो कटऑफ चार्जर से सुसज्जित है और IP65 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ 250W BLDC हब मोटर को पावर देता है।

Cheapest Electric Scooter
e-sprinto-rapo-and-roamy-electric-scooters
NameActiva
रेंज100 km
टॉप स्पीड25 km/h
कीमत₹62,999
Official WebsiteClick here

मिलेगी लंबी रेंज और शानदार स्पीड

कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर से 100 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन लगाया गया है जिसके साथ रियर में कॉइल स्प्रिंग थ्री-स्टेप एडजस्टेबल मैकेनिज्म को दिया गया है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ 12-इंच रिम और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 10-इंच का रिम लगाया गया है। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम है।

जानिए e-Sprinto Rapo Electric Scooter की कीमत

ई-स्प्रिंटो ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रैपो और रोमी को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें पहले स्कूटर रेपो की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये और दूसरे स्कूटर रोमी की शुरुआती कीमत 62,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment