पहली बार भारत में शुरू होगी इलेक्ट्रिक Air-Taxi सर्विस! 7 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे गुरुग्राम..

बेहतर ट्रांसपोर्ट फैसेलिटीज के लिए सरकार के साथ-साथ कई कंपनियां भी इस पर एक से बढ़कर एक उपाय ढूंढने में लगी हुई है। अगर देखा जाए तो हमारे देश के ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था बदल चुकी है। हमारे देश में ट्रांसपोर्टेशन के लिए लोग सस्ती रेल यात्रा, फ्लाइट, रैपिड-मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे है।

लेकिन अब इस ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था से बिल्कुल अलग एक एयर टैक्सी लॉन्च होने वाली है जिसके इस्तेमाल से आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिना विलंब के पहुंच सकते हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा और खबर आगे विस्तार से बात करते है..

Electric Air-Taxi starts
Electric Air-Taxi starts

लॉन्च होने वाली है Air-Taxi सर्विस

मीडिया से खबर निकलकर आ रही है कि दिल्ली में रहने वाले लोग अब इस Air-Taxi सर्विस का इस्तेमाल करने वाले है। इस और टैक्स आई का इस्तेमाल करना बिल्कुल सर एवं सहज होगा। इसके साथ आप इस एयर टैक्सी का इस्तेमाल कर जाम की समस्या से भी निजात पा सकते हैं।

दरअसल बात यह है कि अब देश की पहली एयर-टैक्सी (Air Taxi) सर्विस लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. देश की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (IGI) ने 2026 में भारत में एक ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।

27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग सात मिनट में पूरा

कम्पनी ने यह कहा है कि इस एयरटैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है जिसमें पायलट के अलावा चार-यात्री बैठ सकते है। कम्पनी का कहना है कि एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग सात मिनट में पूरा कर सकता है जिसे फिलहाल पूरा करने में 60 से 90 मिनट का समय लगता है।

कब शुरू होगी एयर-टैक्सी

ऐसा माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस एयर टैक्सी को साल 2026 तक लांच किया जा सकता है। हालांकि अभी केवल दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ है और अभी कई अलग-अलग चरणों से होकर गुजरना होगा।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment