200% तक बढ़ी EV Cars की बिक्री! TATA इलेक्ट्रिक रेस में सबसे आगे

लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ईवी बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर का भी कई ऑप्शन आपको देखने को मिल जाते है। ओला इलेक्ट्रिक की तरह ही इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर इंडस्ट्री में Tata Motors अपना कब्जा जमाए हुए है।

इस कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्टाइलिश लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस कम्पनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 कूल 38,322 इलेक्ट्रिक कारें बेचकर पहला पायदान पर शामिल है। सेल्स के मामले में इसके पीछे ही सारे इलेक्ट्रिक मैनफकैचर कम्पनी है।

electric-car-growth-rate-increases

इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेल्स रिपोर्ट

आपको सरकार के द्वारा जारी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेल्स रिपोर्ट के अनुसार बीते फरवरी 2023 में कुल 4560 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं थी जो पिछले महीने मार्च 2023 में यह संख्या दोगुनी होकर 8566 हो गई। 

इतना ही नहीं मीडिया में छपी खबरों की माने तो वर्ष 2022-23 में Tata Motars ने सबसे ज्यादा 38,322 इलेक्ट्रिक कार बेची है। उसके बाद MG motors, BYD और Hyundai जैसे कम्पनी शामिल है। MG ने 4511 यूनिट, BYD ने 1066 यूनिट, hyundai ने 789 यूनिट और Mahendra ने कुल 463 यूनिट बेची हैं। यह पढ़ें:👉 सिंगल चार्ज में 193km धाकड़ रेंज के साथ लांच हुआ Dost Crate ई-बाइक, जानें कीमत

BMW ने 386 यूनिट का किया सेल

वही पिछले वित्तीय वर्ष में BMW ने 386 यूनिट, Kia ने 312 यूनिट, Citroën ने 202 यूनिट, Mercedes ने 247 यूनिट, Volvo ने 140 यूनिट और अन्य कंपनियों ने 664 यूनिट बेची है। सभी कार कंपनियों की की बिक्री में सालाना आंकड़ों से बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह पढ़ें:👉 मात्र ₹87,856 में लांच हुआ ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगा 140KM की रेंज

मार्च में ईवी कार की सेल्स रिपोर्ट

मार्च 2023 में Tata ने 7137 यूनिट, MG ने 494 यूनिट, BYD ने 281 यूनिट, Mahendra ने 237 यूनिट, Citroën ने 202 यूनिट, BMW ने 51 यूनिट, hyundai ने 46 यूनिट, Volvo ने 46 यूनिट, Kia ने 20 यूनिट, Mercedes ने 29 और Audi समेत अन्य कंपनियों की कुल 23 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं।

आपको बता दें हमारे देश में जगह-जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार बढ़ता जा रहा है, दिन प्रतिदिन इसके सेल्स बढ़ते जा रहे हैं। सरकार के उम्मीद के अनुसार भारत 2023 तक पूरे ऑटो बाजार पर eco इंडस्ट्री का कबजा 80% तक हो जाने की उम्मीद है। यह पढ़ें:👉 इंतज़ार ख़त्म! मार्केट में दस्तक देगी अब TATA इलेक्ट्रिक Nano, जानें कीमत और खूबियों के बारे में…

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 वारंटी खत्म हो जाने के बाद इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी पर कितना आता है खर्च, जानें डिटेल्स

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment