सबकी नींद उड़ाने आ रही है सबसे किफायती इलेक्ट्रिक Citroen e-C3 कार, जानें कब तक होगी लॉन्च

Citroen e-C3 Electric Car Launch: दोस्तो तेजी से इलैक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के निर्माण के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन डेवलपमेंट होता जा रहा है। जिससे भारत के बाजारों में नई नई वेरिएंट में कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को उतारा जा रहा है। जहा एक ओर पेट्रोल और डीजल की दामों में तेजी से वृद्धि से सभी लोग परेशान है। और उनसभि लोगो के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा जिसमे उन्हें डीजल और पेट्रोल की कोई आवश्यकता ही नही पड़ रही है। जहा उन्हें ना के बराबर खर्चों में आसानी से ट्रेवल कर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें: 10 रुपये के खर्चे में 100KM चलेगा यह Electric Scooter, कीमत मात्र 79 हजार रुपये

Citroen e-C3 Launch Date Price in India:

स्टेलेंटिस के वैश्विक CEO कार्लोस तवारेस द्वारा ये पुष्टि की गई कि ऑल-इलेक्ट्रिक Citroen e-C3 को अगले वर्ष की शुरुआत में यानी की सन 2023 की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वैसे अभी सटीक तारीख को बता पाना थोड़ा मुस्कील है क्युकी कंपनी द्वारा अभी ऑफिशियल तरीके से एक्सैक्ट डाटा का ऐलान नहीं किया गया है। मगर आगामी ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2022) के तुरंत बाद जनवरी में Citroen e-C3 को पेश करने की पूरी संभावना बताई जा रही है। तो अब देखना ये होगा की इस पेशकश में इसे लॉन्च किया जाता है या नही।

यह भी पढ़ें: 70,000 रुपये से भी कम में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 240 KM

वही Citroen की ये पहली इलेक्ट्रिक कर होने वाली है जिसे कंपनी भारत में लॉन्च करेगी। वही इस कार की पेट्रोल वेरिएंट C3 लॉन्च हो चुकी है और ये ठीक छह महीने बाद नजर आ सकती है। वही कार की दाम को नियंत्रण में रखने के लिए कंपनी द्वारा e-C3 में मामूली बैटरी जो 30.2 kWh की हो सकती है, और सूत्र के अनुसार ये पता चला है कि ये चीनी फर्म Svolt के LFP सेल का उपयोग कर सकता है।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 500+ KM रेंज देगी ये इलेक्ट्रिक SUV, टॉप स्पीड है 210 Kmph

बैटरी 24 kWh , 315 किमी की ARAI रेंज

वही कार में 3.3kW का ऑन-बोर्ड एसी चार्जर देखने को मिल सकता है साथ में ये CCS2 की फास्ट चार्जिंग में भी सक्षम हो सकेगा। वही इस कार की तुलना अगर Tata की Tiago EV से की जाए तो इसमें उपलब्ध सबसे बड़ी बैटरी 24 kWh है, जो 315 किमी की ARAI रेंज के लिए बेहतर साबित होती है।

जबकि Tata Nexon EV Max में 40.5 kWh की बैटरी का दिया गया है, जो इसे 437 किमी की ARAI रेंज देती है, इसलिए थोड़ा Citroen e-C3 आश्चर्यजनक रूप से लंबी रेंज भी प्राप्त कर सकता है। तो अब लॉन्च होने के बाद ये सटीक रूप से पता चल पाएगा की इसमें क्या क्या चीजे दी गई है।

यह भी पढ़ें: पेश है Alto K10 CNG, धांसू माइलेज और धाकड़ फीचर्स के साथ

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: Tata Tiago EV: 20 हजार से ज्यादा की हो चुकी है बुकिंग, 4 महीने तक है वेटिंग पीरियड

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment