Electric Scooter: सिंगल चार्ज में दौड़ता है 160 KM, हाईटेक फीचर्स आपको बना देगी दीवाना

Electric Two Wheeler Buying Guide: इलेक्ट्रिक व्हीकल की लगातार बढ़ती डिमांड ने मार्केट को प्रतिस्पर्धाओं के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में ढेरों इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। आज के इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं प्रीमियम लुक और आकर्षक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में…

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं ओकिनावा (Okinawa) का इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी (Okinawa Okhi90) जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी प्रीमियम प्रोडक्ट है। आइए जानते हैं इसकी टॉप रेंज, स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल

Okinawa Okhi90 electric scooter Price (कीमत)

कंपनी की तरफ से ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,21,866 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इसके साथ ही ऑन रोड होम के साथ स्कूटर की कीमत बढ़कर 1,27,314 रुपये हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Honda के EM1 Electric Scooter के लॉन्च होते ही OLa S1 Pro और OLa S1 की ब्रिकी पर लगेगा ब्रेक!

Okinawa Okhi90 Battery and Motor (बैटरी, मोटर)

आपको बता दें की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 इलेक्ट्रिक में 3.6 kWh पावर वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही 3800 W की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। ओकिनावा चार्जिंग स्पीड को लेकर यह दावा करती है की नॉर्मल चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। जबकि फास्ट चार्जर से इसे 60 मिनट अंदर 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: एडवांस फीचर्स से लैस है Abarth Electric Car, लांच से पहले ही आ गयी कस्टमर को पसंद

Okinawa Okhi90 Range and Top Speed (रेंज, टॉप स्पीड)

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 160 किलोमीटर की रेंज देता है और यह ARAI द्वारा प्रमाणित भी किया जा चुका है। इसके साथ ही इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। यह स्कूटर दो राइडिंग मोड के साथ उपलब्ध है। पहला ईको और दूसरा स्पोर्ट मोड है।

आपको बता दें की ईको मोड में यह स्कूटर 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलता है। वहीं पर स्पोर्ट मोड में यह 85 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है।

यह भी पढ़ें: 300 KM की फौलादी रेंज वाला सबसे फास्ट चार्जिग इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, आज ही खरीदें

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment