350 Km का रेंज वाली Cycle में लीजिए स्कूटर का मजा, जानें कीमत और फीचर्स

Eunorau Flash E-Bike with 350 km range: ईवी इंडस्ट्री का बाजार वैश्विक स्तर पर पिछले एक दो सालो में बढ़ा है। जिसमे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर और इलेक्ट्रिक साइकिल भी शामिल है जिसे लोग ई बाइक भी बोलते है। आज ईवी मार्केट में इन सभी का लंबी रेंज मौजूद है जिसमे आप अपने पसंद के अनुसार खरीद सकते है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इसी ईवी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए निजी कंपनी Eunorau Flash ने मार्केट में अपनी एक आकर्षक लुक वाली ई-बाइक (E-Bike) को लॉन्च किया है। यह ई बाइक वजन में काफी हल्का और रेंज के मामले में काफी आकर्षक है। इसके अलावा इसमें पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे बेहतर रेंज देने में मदद करता है।

Eunorau Flash E-Bike with 350 km range

Eunorau Flash E-Bike

इस इलेक्ट्रिक ई-बाइक को कम्पनी ने अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया है। इस ई-बाइक में एल्यूमीनियम और स्टील का उपयोग कर इसके फ्रेम को बनाया गया है। कम्पनी ने इस बाइक को आपको मार्केट में तीन वेरिएंट में पेश किया है जो क्रमशः फ्लैश-लाइट, फ्लैश एडब्ल्यूडी और फ्लैश है। यह पढ़ें:👉 मात्र 499 रुपये में बुक करें! हीरो का 165 KM रेंज वाला E-Scooter

मिलेंगे शानदार फीचर्स

इसमें आपको 2,808wh का पॉवरफुल एलजी बैटरी पैक मिलता है। इसके अलावा तीनो वैरिएंट में 750 वॉट मोटर, 750 वॉट के डुअल मोटर और 1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो इसे बेहतर पावर देने में मदद करता है। वही कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक ई बाइक सिंगल चार्ज में करीब 350 किलोमीटर (पैडल के साथ) का रेंज उपलब्ध कराती है। यह पढ़ें:👉 130km रेंज के साथ लांच हुआ Quantum Bziness ई-स्कूटर! कूरियर बॉय के लिए होगा बेस्ट

इसके बैटरी पैक को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस ई बाइक का कुल वजन करीब 37 से 42 किलोग्राम के आसपास है। वहीं इसकी भार ढोने की क्षमता 200 किलोग्राम तक की है।

कीमत क्या होगी

मीडिया खबरों की माने तो कम्पनी ने अभी तक इसके कीमत के बारे में ऑफिशियली जानकारी शेयर नहीं किया है। इसके अलावा कम्पनी इसकी बुकिंग को लेकर कोई भी घोषणा नही की है। यह पढ़ें:👉 Honda मार्केट में लगाने आग लेकर आ रही अबतक की दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 OMG! अब सिर्फ ₹2000 में खरीद सकेंगे Electric Scooter, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 110 किलोमीटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment