हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री नितिन गडकरी का एक नया ऐलान सामने आया है। उन्होंने बताया कि दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन भी निर्माण के क्षेत्र में पहले पायदान पर भारत होगा और इसके लिए अपनी पूरी डिटेलिंग भी बताएं कि कैसे हम नंबर वन बन सकते हैं। हाल ही में भारत के जम्मू कश्मीर में खोजे गए लिथियम भंडार का उपयोग यदि भारत सही तरीके से करता है, तो वह दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में सबसे नंबर वन बन सकता है।
इलेक्ट्रिक गाडियां ही भविष्य है
नितिन गडकरी जी का यह भी कहना है कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की जरूरत है और इलेक्ट्रिक बसें ही भविष्य है। हर साल भारत 1200 टन लिथियम आयात करता है। भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 2022 में चीन और अमेरिका के बाद जापान को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर का बड़ा बाजार बन चुका है।
नितिन गडकरी ने बताया कि देश का वाहन उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपए का है। इसके साथ ही देश की कुल वस्तु एवं सेवा और राजस्व में इस क्षेत्र का सबसे अहम योगदान है। इस वजह से इसे बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है। यह पढ़ें:👉 85km रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹2,172 में बनाए अपना
भारत में लिथियम भंडार
जम्मू कश्मीर में मिले लिथियम भंडार के ऊपर सचिव अमित शर्मा का कहना है कि लिथियम दुर्लभ संसाधन की श्रेणी में आता है पहले भारत हंड्रेड परसेंट आयात पर निर्भर था, कुछ भी भारत में उपलब्ध नहीं था। उन्होंने यह भी कहा की माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में प्रचुर मात्रा में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले लिथियम उपलब्ध है। यह पढ़ें:👉 Ola Exchange Offer: पुरानी पेट्रोल गाड़ी के बदले ले जाएं चमचमाती नई Electric Scooter
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 सिर्फ ₹3300 में घर लाएं TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिनटों में हो जाएगा चार्ज
यह पढ़ें:👉 मात्र ₹2,252 रुपए मंथली EMI में खरीदें 120 Km रेंज वाला Electric स्कूटर
ओला s1pro से हम काफी आकर्षित हैं इसके बारे में हमें जानकारी प्रदान करवाने की कृपा करें..l प्रकृति रक्षण में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का काफी योगदान रहेगा ऐसा हमें विश्वास है । हम सबको इलेक्ट्रिक की तरफ ही आना होगा । तभी धरती प्रदूषण मुक्त हो पाएगी । इस पुनीत कार्य में हमारी सरकारें भी विशेष रूचि ले रहे हैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ..🚩🙏🤝🌏🏞
Solar plant. Ki. Energy. Se. Bhi. Charge. Hoga. Yeh. Ev. Vehicle.we. serch. Second. Magnet. Power. Se. Bhi. Battery. Charge. Hogi. We. Experiment. This. Sucees. Fully.