मात्र ₹2,252 रुपए मंथली EMI में खरीदें 120 km रेंज वाला Electric स्कूटर

AMO Electric Jaunty Plus emi plan: हमारे देश में ईवी सेक्टर इंडस्ट्री का विकास काफी तेजी से हो रहा है। हर टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपने को अपडेट कर नए इलेक्ट्रिक वाहन को इस इंडस्ट्री में लॉन्च कर रही है ताकि उनके पोर्टफोलियो का विस्तार हो सके। इसी बीच आज बात करने वाले है AMO Electric Jaunty Plus electric scooter के बारे में जिसे आप आसान तरीके और कम डाउनपेमेंट के साथ अपना बना सकते है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

AMO Electric Jaunty Plus Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार बैटरी पैक देखने को मिलते हैं। इसे नए कम्पनी AMO electric ने ईवी मार्केट में लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में भी काफी अट्रैक्टिव है। इसे खास कर डेली यूज की ट्रैवल करने के लिए बनाया गया है।

AMO Electric Jaunty Plus emi plan
AMO Electric Jaunty Plus emi plan

बैटरी पैक और पावर ट्रेन

कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज बैटरी की मदद से 120 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 60 वाट की है और इसका मोटर ब्रशलैस डीसी है। इसकी टॉप स्पीड भी करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसके बैटरी को मात्र मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। यह पढ़ें:👉 Hero Vida V1 Pro साबित हो रही देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर! जाने ऐसा क्यों

शानदार स्पेसिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बैटरी और मोटर पर तीन साल की वारंटी देखने को मिलती है। बाकी के फीचर्स भी काफी एडवांस्ड दिए गए है। इसमें ब्रेकिग सिस्टम के तौर पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। यह पढ़ें:👉 146km रेंज के साथ TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में मचाएगी धूम

बैटरी 60V, 21Ah पावर लिथियम आयन
मोटर 1000 वाट
रेंज 70 से 80 किलोमीटर
टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा
कीमत 78,111 रुपये (एक्स शोरूम)
डाउनपेमेंट 8000 रुपए
ईएमआई 2,252 रुपए
ब्याज 9.5 %
इंजन इलेक्ट्रिक

कीमत और डाउनपेमेंट

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत कम्पनी ने ₹74,440 रखी है और इंश्योरेंस चार्ज ₹3,651 है तो कुल मिलाकर इसकी दिल्ली के अंदर ऑन रोड कीमत ₹78,111 हो जाती है। इस स्कूटर के टोटल कॉस्ट का 10 प्रतिशत यानी 8000 रुपए की डाउनपेमेंट कर सीधे घर ला सकते हैं।

बाकी पैसों का लोन कंपनी के साथ टाई अप बैंक इंस्टेंट अप्रूव कर देती है। इसके लिए बैंक आपसे इन पैसों पर 9.5 % का ब्याज लेता है जिसे चुकाने के लिए अगले 36 महीने तक हर महीने 2,252 रुपए की ईएमआई देनी होगी। यह पढ़ें:👉 मात्र 12 हजार देकर घर लाएं चमचमाती Honda Activa 125, धांसू माइलेज के साथ

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 मात्र ₹46,580 में 55km रेंज मिलेगी! किफायती स्कूटर की तलाश ख़त्म..

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment