बच्चे, बुढे या हो जवान! सबके लिए बेस्ट है यह E Scooter, मात्र ₹1560 देकर ले जाएं घर

अब से किसी भी उम्र के व्यक्ति मतलब की बच्चे हो या बुजुर्ग किसी को बाइक चलाने के लिए सोचना नहीं होगा क्योंकि आ गया है भारत के बाजारों में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए बेस्ट माना जा रहा है।जो की इस स्कूटर का नाम Evolet Pony electric scooter है और हां सबसे खास बात यह है इस स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं है और रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है।एक बार फुल चार्ज करने पर 120 Km तक की दूरी तय कर सकता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

फीचर्स

सबसे पहले आपलोग को मैं बता दू की इस Evolet Pony electric scooter की कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किया है जिसमे की पहले वाले का नाम Pony EZ है और दुसरे मॉडल का नाम Pony Classic है और इन दोनो का प्राइस 45,999 रुपये और  57,999 रुपये है, तथा इस स्कूटर में आपकी सुविधा के लिए मोबाइल चार्ज करने के लिए USB charging port की भी व्यवस्था है,

 Evolet Pony electric scooter for every age group

और डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ई-एबीएस, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, पास स्विच, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स आपको दिया गया है। Ola S1 और Ather का सरदर्द बना Kinetic ई-स्कूटर!, रेंज और चार्जिंग से दे रहा मात

बैटरी पॉवर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में बात करते है तो इसकी बैटरी पॉवर की क्षमता आपको 250W की पॉवर मिल जाती है तथा फुल चार्ज होने पर 120km तक चलती है और इस स्कूटरों की दो मॉडल है और जिसमे की पहला Pony EZ को फुल चार्ज करने पर 80km तक चलता है ,इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph की है और दूसरा Pony Classic को फुल चार्ज करते है तो 120km तक की दूरी तय करती है। ₹31,880 रुपए की शोरूम कीमत में खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिलेंगे कई खास फीचर्स

कीमत

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने रेंज, स्टाइल और कीमत के लिए बाजारों में काफी पसंद किया जा रहा है।क्योंकि बाजार में लो बजट और हाई बजट दोनो किस्म के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलते है वहीं इस लो बजट वाला Evolet Pony की कीमत 57,999 रुपये आपको (एक्स शोरूम) में और इसकी ऑन रोड कीमत भी यही है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
Ola Leaked Car Images – Designing For Future: कार डिजाइन की तस्वीरें हुई लीक, देखें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment