एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Evolet Pony Electric Scooter Price, Range, Specification 2022

Evolet Pony Electric Scooter Price, Range, launch Date, update, Range, Speed, Review, Specification, color varient, Book Online, Hindi, Evolet Pony कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


आज के समय में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से सब लोग परेशान है। इसके साथ पेट्रोल और डीजल हमारे वातावरण को बहुत ज्यादा प्रदूषित कर रहे हैं इसलिए आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक वहान की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। बहुत सारे ऐसे नई और पुरानी कंपनी भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में लगी हुई है।

सरकार के तरफ से भी इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी और इसको काफी ज्यादा प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए अपील किया जा रहा है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसे हैं Evolet Pony Electric scooter के बताने में बताने वाला हूं जो बहुत ही दमदार एवं शानदार है। चलिए जानते है Evolet Pony electric scooter Electric Scooter Price, range, specification, Review, Speed, color varient, Book Online के बारे में…


एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Evolet Pony Electric Scooter Price, Range, Specification 2022

Evolet Pony Electric Scooter

ऐसा देखा जा रहा है की बहुत सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी लो कॉस्ट पर हाई रेंज वाले स्कूटर भी दे रहे है। Evolet Pony भी एक लो बजट की इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका डिजाइन व फीचर्स काफी शानदार है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

यह Evolet India इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के द्वारा बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।


Evolet Pony electric scooter Battery, range (रेंज, बैटरी)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.4Kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसे 7 से 8 घंटे में आसानी से चार्ज किया जा सकता है। अगर इसने लगे मोटर की बात करे तो इसमें 250W का बीएलडीसी मोटर दिया गया है। वही इसके मोटर पर 1.5 साल का वारंटी और बैटरी पर 3 साल का वारंटी भी दिया जा रहा है। वही इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर और रेंज 80 किलोमीटर है।

SpecificationDetails
रेंज80 किलोमीटर
बैटरीलिथियम आयन
बैटरी कैपेसिटी1.4 Kwh
चार्जिंग टाइम 7-8 घंटे
मोटर पावर 250W
टॉप स्पीड25 किलोमीटर
इंजनइलेक्ट्रिक

Evolet Pony electric scooter colour option (कलर वैरिएंट)

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony को खरीदते है तो आपको केवल एक कलर ऑप्शन ही देखें को मिल सकता है।

  • Red (रेड)

Evolet Pony Zx electric scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासकर शहर के लोगों के लिए बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आप अधिकतम 90 kg तक का वजन लेकर चल सकते है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ई-एबीएस, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, पास स्विच, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके साथ इसकी ब्रेकिंग सिस्टम में भी फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत₹52,899 रुपये (एक्स शोरूम) 
2.स्पीडोमीटरडिजिटल
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी क्षमता1.4 Kwh
5.बैटरी रेंज80 किमी/चार्ज (अधिकतम)
6.बैटरी चार्जिंग समय5-7 घंटा
7.स्कूटर राजिस्ट्रेशनहाँ
8.स्कूटर कलर1 कलर में उपलब्ध
9.इंजनइलेक्ट्रिक
10.टॉप स्पीड25 KM
11.मोटर पावर250W
12.फ्रंट ब्रेकडिस्क
13.Battery Weight
14.Load Carrying Capacity….
15.रियर ब्रेकड्रम
16.हेडलाइटएलईडी
17.पीछे की बत्तीएलईडी
18.टर्न सिग्नल लैंपएलईडी
19.एलईडी टेल लाइट्सहाँ
20.बैटरी इंडिकेटरहाँ
21.Online BookingBook Now

Evolet Pony electric scooter Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी इसके शोरूम में या फिर इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर जाता जानकारी प्राप्त का सकते है। Let’s see Evolet Pony electric scooter official website here..

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://evoletindia.com/evolet-pony-classic/

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1. Evolet Pony Electric Scooter की कीमत क्या है?

Ans: Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹52,899 रुपये (एक्स शोरूम) है।

Q2. Evolet Pony Electric Scooter की रेंज क्या है?

Ans: Evolet Pony electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 80 किलोमीटर है।

Q3. Evolet Pony Electric Scooter की टॉप स्पीड क्या है?

Ans: Evolet Pony electric scooter की टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर है।

Q4. Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ?

Ans: Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Evolet Pony Electric Scooter Price, Range, Specification 2022 काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment