Best Electric Scooter For Girls in India 2022 – Hindi | भारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ़ॉर गर्ल्स

Best electric scooter for girls, ladies in India, टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ़ॉर गर्ल्स, best electric scooter for women, best electric scooter in India 2022, best electric scooter Kaun sa hai, top 10 electric scooters in India, What is the best electric scooter for girls in India, बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now


Best Electric Scooty For Girls: भारत में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें ने लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ रुख करने को मजबूर कर दिया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोगों का बढ़ता रूझान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद हैं।

वैसे देखा जाए तो बीते कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब सुर्खियों में हैं। कई सारे वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई स्कूटर मॉडल को मार्केट में लांच कर रही है। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला, हीरो, ईथर, एक्टिवा, सिंपल एनर्जी जैसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों का दमदार एंट्री भी हुआ है।

यदि आप भी नई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (इलेक्ट्रिक स्कूटी) की तलाश में हैं और खरीदने की योजना बना रहे हैं। तो इस समय भारतीय मार्केट में आपके सामने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के विकल्प मौजूद हैं। इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ज्यादा ड्राइविंग रेंज, शानदार फ़ीचर्स से लैश Best Electric Scooter For Girls in India के बारे में। लड़कियों के लिए भारत में मौजूद टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटी


Best Electric Scooter For Girls in India 2022, Price, Range, Features – Hindi

यहाँ पर आपको महिलाओं, लड़कियों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट दी गयी है।

No.Electric ScootersPriceTop Speed 
1.Etrance Plus₹ 67,61225 Kmph
2.Hero Optima Lx₹ 67,44025 Kmph
3.Ampere Zeal₹ 61,56650–55 kmph
4.Okinawa R30₹ 58,79225 kmph
5.Ampere Reo Plus₹ 44,99025 kmph
6.Hero Flash Lx₹ 56,297 25 kmph
7.Ather 450x₹ 1,40,68780 Kmph
8.Bajaj Chetak Electric ₹ 1,37,09670 Kmph
9.Komaki XGT KM₹ 42,500 60-65 Kmph
10.Bgaus B8 Electric₹62,999.00 50 Kmph

1. Etrance Plus Electric Scooter

ETrance+ Electric Scooter
ETrance+ Electric Scooter

Pure EV ETrance Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे लॉन्च किया गया है। इस ईवी स्कूटर में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गयी है। Etrance Plus EV Scooter में 1.25 KWH की पोर्टेबल बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज होने में चार घंटे लग जाते हैं।

Pure EV ने अपनी ETrance Plus को चार कलर वेरिएंट्स में उतारा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 65 kms का ऑन रोड ड्राइव रेंज दिया गया है। इस स्कूटर को भारत में 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसका आकर्षक और शानदार लुक लड़कियों के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।

ETrance Plus Specifications

Top Speed25 Kmph
Motor Power250 W
Range85 Km

ETrance Plus Price in India

Price₹ 67,612

2. Hero Optima Lx Electric Scooter (हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एलएक्स)

Hero Optima Lx Electric Scooter
Hero Optima Lx Electric Scooter

हीरो इलेक्ट्रिक Optima Lx की शुरुआती प्राइस 51,440 रुपये से शुरू होकर 67,440 रुपये तक जाती है। हीरो इलेक्ट्रिक Optima चार अलग अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।इसकी टॉप स्पीड 25 KMPH है और इसे सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय भी लगता है।

हीरो इलेक्ट्रिक Optima में लगी मोटर 250 W का पावर जेनेरेट करती है। इस स्कूटर के दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसका आकर्षक और शानदार स्लीकी लुक लड़कियों के लिए बेस्ट चॉइस ऑप्शन हो सकता है।

Hero Optima Lx Specifications

Top Speed25 Kmph
Motor Power250 W
Range50 Km

Hero Optima Lx Price in India

Price₹ 67,440

3. Ampere Zeal Electric Scooter

Best electric scooter for girls
Ampere Zeal Electric Scooter

ईवी वाहन निर्माता कंपनी Greaves Cotton ने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Zeal को मार्केट में लॉन्च किया है। 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने वाली स्कूटर एम्पियर जील लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है। इसमें 30mAh लिथियम आयन बैटरी और 1200W BLDC hub motor दिया गया है।

इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 5.5 घंटे का समय लगता है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। एम्पियर जील इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल अक्सेलरेशन दिया गया है। कंपनी इस स्कूटर को 14 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने का दावा करती है।

इसके अलावा इस स्कूटर में ड्यूल स्पीड मोड (इकॉनमी मोड और पावर मोड) दिया गया हैं। Ampere Zeal Electric Scooter में दिए गए बॉडी ग्राफिक्स और एलईडी हेडलाइट्स इसके लुक को और भी खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाते हैं।

Ampere Zeal Specifications

Max Speed50 – 55 kmph
Battery Warranty3 Years
Battery Capacity60 V, 30 Ah
Motor Power1200 W

Ampere Zeal Price in India

Price₹ 61,566

4. Okinawa R30 Electric Scooter

Best electric scooter for girls
Okinawa R30 Electric Scooter

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड स्कूटर है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, इसलिए यह किशोर, लड़कियां और महिलाएं खरीदारी, ट्यूशन, स्कूल जैसे अपने रोजमर्रा के कामों के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Okinawa R30 electric scooter में 250watt का बीएलडीसी वाटरप्रूफ मोटर दिया गया है जो 250watt का पीक पावर जेनरेट करता है। ओकीनावा आर 30 ई-स्कूटर में 1.25 KWH की डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी जा रही है, जिसे चार्ज होने में 4- 5 घंटे का समय लगता है। सिंगल चार्जिंग के बाद इसे 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Okinawa R30 ई-स्कूटर 5 अलग अलग कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें पर्ल व्हाइट, सी ग्रीन, सनराइज येलो, ग्लॉसी रेड, मेटालिक ऑरेंज शामिल हैं। Okinawa R30 ई-स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,992 रुपये है। 

Okinawa R30 Specifications

Fuel TypeElectric
Motor Power250 W
Range60 km/charge
Battery TypeLithium-Ion
Battery Warranty3 Years

Okinawa R30 Price in India

Price₹ 58,992

5. Ampere Reo Plus Electric Scooter

Best electric scooter for girls
Ampere Reo Plus Electric Scooter

लो बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे यूजर्स के लिए एम्पेयर रिओ Plus बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Ampere Reo Plus New इलेक्ट्रिक स्कूटर Lead Acid बैटरी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 45,520 रुपये बताई गई है। सिंगल चार्ज में इसे 65Km तक चलाया जा सकता है।

Ampere Reo Plus EV Scooter में 48V की बैटरी और 250W का मोटर दिया जा रहा है। बैटरी फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 25Kmph दी गई है। एम्पेयर रिओ Plus तीन कलर वेरिएंट ब्लू, ऑरेंज, रेड में उपलब्ध है। इसका आकर्षक और शानदार लुक लड़कियों के लिए बेस्ट चॉइस ऑप्शन हो सकता है।

Ampere Reo Plus Specifications

Battery Capacity48 V, 27 Ah
Driving Range55 km/charge
Max Speed25 kmph

Ampere Reo Plus Price in India

PriceRs. 44,990

6. Hero Flash Lx Electric Scooter

Best electric scooter for girls
Hero Flash Lx Electric Scooter

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motors की तरफ से सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Flash LX (VRLA) को लॉन्च किया गया है। यदि आपका बजट 50 हजार रुपये से भी कम है, तो Hero Electric Flash LX (VRLA) ऑप्शन आपके लिए
बेस्ट साबित हो सकता है।

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश LX (VRLA) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,640 रुपये बताई जा रही है। इसे रेड और सिल्वर दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक का माइलेज देगी। इसमें 48V का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है।

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 KMPH है। सबसे खास बात इसे चलाने के लिए कोई लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। Hero Electric Flash LX में 12 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है, जो स्कूटर को स्टाइलिश और वजन में हल्का बनाता है।

Hero Flash Lx Specifications

Top Speed25 Kmph
Range50 Km Per Charge
Motor Power (Rated)250 W

Hero Flash Lx Price in India

Price₹ 56,297 

7. Ather 450x Electric Scooter

Best electric scooter for girls
Ather 450x Electric Scooter

इलेक्ट्रिक वीकल निर्माता कंपनी Ather Energy ने नया अपने नए मॉडल Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्लस और प्रो दो अलग वेरियंट में लॉन्च किया गया है। Ather 450x Electric Scooter की शुरुआती कीमत 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर दो नए कलर मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 2.9kwh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर 6kW पावर जनरेट करता है जो 8bhp के बराबर है। इसके साथ ही ये मोटर 26Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस ईवी स्कूटर में 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गयी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनरोड 85km की रेंज देता है।

Ather 450x Specifications

Range85 Km
Motor Power (Rated)3300 W
Top Speed80 Kmph
Motor Warranty3 Year

Ather 450x Price in India

Price₹ 1,40,687

8. Bajaj Chetak Electric Scooter

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

Bajaj कंपनी द्वारा पेश की गई यह बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फिलहाल इस ईवी स्कूटर की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम प्रोडक्ट और रेट्रो-स्टाइलिंग वाला स्कूटर।Bajaj Chetak Electric Scooter में 4kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसके साथ ही IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी का पैक भी दिया गया है। इसकी बैटरी रिमूवेबल नहीं है, यानी इसे स्कूटर से बिलकुल भी निकाला नहीं जा सकता है और यह बैटरी स्वैपबल भी नहीं हैं।

वाहन निर्माता बजाज कंपनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक का रेंज देगा। इसके साथ ही इसकी चार्जिंग स्पीड नॉर्मल है, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में कम से कम 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

Bajaj Chetak Electric Scooter Specifications

Range85-95 Km
Motor Power (Rated)3800 W
Top Speed70 Kmph

Bajaj Chetak Electric Scooter Price in India

Price₹ 1,37,096

9. Komaki XGT KM Electric Scooter

Best electric scooter for girls
Komaki XGT KM Electric Scooter

ईवी वाहन निर्माता कंपनी KLB Komaki प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Komaki XGT X1 Electric Scooter लांच किया है। अब तक ये कंपनी 25000 से ज्यादा यूनिट भारत में सेल कर चुका है।

कोमाकी XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। इसकी शुरुआती कीमत 49,749 रुपये (ऑन-रोड) है। कोमाकी एक्सजीटी केएम इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 वोल्ट की मोटर दी गई है।

Komaki XGT KM Specifications

Battery Capacity60V/20-30Ah
Driving Range85 km/charge

Komaki XGT KM Price in India

PriceRs. 42,500

10. BGauss-B8 Electric Scooter 

BGauss-B8 Electric Scooter 
BGauss-B8 Electric Scooter 

दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी RR Global ने इलेक्ट्रिक टू-वीलर सेगमेंट में एंट्री करते हुए नई मॉडल BGauss B8 को लांच किया है। BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1,900-वाट हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी दिया गया है।

BGauss B8 में लेड-एसिड बैटरी दिया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही इसमें रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जिसे चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगेगा। इसमें नेविगेशन असिस्ट, राइड मैट्रिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग और जिओ-फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। B8 स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे और वाइट कलर में मिलेगा।

BGauss B8 Ebike Specifications

Battery Capacity1.45 kWh
Max Speed50 kmph
Driving Range70 km/charge
Motor Power1900 W

BGauss Electric Scooter b8 Price in India

Price₹62,999.00 to ₹88,999.00

यह भी पढ़ें:


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल Best Electric Scooter For Girls in India 2022 – Hindi | भारत के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ़ॉर गर्ल्स काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

Leave a Comment