EV’s Valentine Day Offer: फरवरी का महीना चल रहा है और सप्ताह भी है वेलेंटाइन का, मतलब प्रेमी-प्रेमिकायों का त्योहार चल रहा है। ऐसे में भला इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी चुप कहां बैठेंगे। आखिर इस विशेष दिन पर ईवी निर्माता लेकर आएं हैं EV’s वेलेंटाइन-डे ऑफर! इस ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदारी पर विशेष बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है। आइए जानते हैं आखिर वह कौन-कौन सी कंपनियां के इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिनके ऊपर वैलेंटाइन डे ऑफर दिया जा रहा है।
ओकीनावा ऑटोटेक पर मिल रही बंपर डिस्काउंट
इस वैलेंटाइन डे के अवसर पर ओकीनावा ऑटोटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल लवर्स के लिए बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर डाली है। अपने चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के खास रेंज पर विशेष प्रकार के ऑफर्स देने का दावा भी किया है। कंपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीद पर ₹12500 की डायरेक्ट छूट दे रही है। यह ऑफर मात्र 15 फरवरी तक वैलिड है।
कौन से मॉडल्स पर मिल रही डिस्काउंट
आपको बता दे की ओकीनावा अपने हाई स्पीड मॉडल PraisePro, iPrase और Ridge+ पर यह ऑफर दे रही है। इसके अलावा ओकीनावा अपने लो स्पीड मॉडल Okinawa R 30 के ऊपर भी ये छूट दे रही है।
ओकीनावा के बारे में..
आपको बता दें कि ओकीनावा भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर के फील्ड में अपना धाक जमाया है। कम्पनी ने पहले से कई मॉडल्स को बाजार में उतार चुकी है जिनमें PraisePro, Okhi 90 और iPrase+ शामिल है। यह भी पढ़ें: क्या है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया Scam? जानें कब तक होगी लॉन्च
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |