पहली फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक कार, मिलेगा 315Km की रेंज, जानें कीमत

CT-2 Electric Car: दुनिया अभी के दौर में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की ओर काफी तेजी से रुख कर रही है। जिसके कारण मार्केट में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग भी पीक पर है। मांग को पूरी करने के लिए कई कंपनियों ने अपनी कदम बढ़ा चुकी है वही कई नई कंपनी ने भी इस क्षेत्र में अपना स्टार्टअप भी किया है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इसी कड़ी में आज आपको एक दमदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देने वाले है, जो अपनी चौड़ाई को कम करने में सक्षम है। अगर कही ट्रैफिक में ये कार नही निकल पाएगी तो अपनी चौड़ाई को कम करके कम स्पेस में भी आसानी से निकल सकती है।

CT-2 Electric Car की लॉन्चिंग डेट और रेंज

जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में आपको बताने वाले है है उसका नाम CT-2 Electric Car होने वाला है। जिसे इजराइल के नई स्टार्टअप कंपनी ट्रांसफार्मर द्वारा डेवलप किया गया है। उम्मीद है की इस कार को सबसे पहले यूरोप के मार्केट में उतारा जा सकता है।

CT-2 Electric Car

इस कार को सन 2024 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। वही इस कार की रेंज की बात की तो कंपनी का ये दावा है की इसे सिंगल चार्ज पे 180km तक की दूरी तय कर सकती है।

मोटर, टॉप स्पीड और चौड़ाई

इस कार में आपको 7.5kwh की दो मोटर मिलने वाले है। जिसके मदद से ये कार मात्र 5 सेकंड के अंदर 50km/hr की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वही इसमें आपको 90km/hr टॉप स्पीड मिलने वाली है। जरुर पढ़ें: बजाज लॉन्च करने जा रही है दमदार नयी Electric Scooter, जानें कीमत और फीचर्स

इस कार की चौड़ाई मात्र 1 मीटर होने वाली है। जिसके कारण ये भीड़ भाड़ वाले जगह से आसानी से निकल सकती है। इस कार की वजन बहुत ही कम होने वाला है जो करीब 450kg की हो सकती है। जरुर पढ़ें: 180KM रेंज, मात्र 1 घंटे में चार्ज हो जाती है यह छोटू कार, जानें कीमत और फीचर्स

CT-2 Electric Car की कीमत

इस कार की कीमत करीब 16 लाख रुपए है। मगर इसे खरीदने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्युकी इसकी लॉन्चिंग सबसे पहले यूरोप में होने वाली है। उसके बाद ही ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्ध होने की उम्मीद है। जरुर पढ़ें: मात्र 20 रुपये में चलेगी 135 किमी, डीजल पेट्रोल की टेंशन छोड़ो

जरुर पढ़ें: Union Budget 2023: सस्ते हुए EV, खरीदारों के बल्ले बल्ले

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें:

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment