Saftey Tips For Electric vehicles Battery: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले सबसे पहले मन में बैटरी को लेकर कई सवाल दिमाग में आता है। ऐसे में अगर आपके पास भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल है को उसके बैटरी का रखरखाव बहुत जरूरी है। ऐसे इसलिए क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी का सबसे अहम रोल होता है और सबसे कीमत भी होता है। अगर आपके ईवी की भी रेंज या टॉप स्पीड कम गई है तो अभी से ही बैटरी की रख रखाव सही तरीके से शुरू कर दे। आप भी इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर अपने बैटरी को सही रख सकते है और लंबे समय का इस्तेमाल कर सकते है।
बैटरी की देखभाल है जरूरी
सबसे पहले आप अपने ईवी बैटरी की देख भाल अच्छे तरीके से करे। क्योंकि बैटरी ही ईवी का सबसे महंगा कंपोनेंट होता है। सबसे पहले समय समय पर बैटरी वोल्टेज रेगुलेशन को चेक करते रहना चाहिए। इसके अलावा बैटरी को पानी और आग दोनो से जितना हो सके उतना दूर रखना चाहिए। इसके अलावा बैटरी के उपरी प्वाइंट पर लगे जंग भी इसे काफी नुकसान पहुंचता है। ऐसा होने से बचना चाहिए।
मौसम के अनुसार दें ध्यान
ईवी बैटेरियो पर मौसम का भी खास असर देखने को मिलता है। इसलिए इसे न तो ज्यादा गर्म जगह और न ही ज्यादा ठंडे जगह पर रखे। ज्यादा गर्म जगह में रखने से भी इसमें शॉर्ट सर्किट होने का चांस बना रहता और ठंडे जगह पर बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
कड़ी धूप में न करे पार्क
अपने इलेक्ट्रिक वाहन को कड़ी धूप में पार्क करने से बचना चाहिए। अगर आप इसे धूप में पार्क करते है तो कड़ी धूप के वजह से बैटरी गर्म होने के कारण इसमें स्पार्क होने की संभावना रहती है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। जरुर पढ़ें: खुशखबरी! इंतज़ार हुआ ख़त्म, सिंपल एनर्जी का पहला प्लांट जल्द होगा शुरू
लोकल और फास्ट चार्जर से बनाएं दूरी
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम्पनी के ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। बहुत सारे लोग जल्दी चार्ज करने के चक्कर में फास्ट चार्जर खरीदकर लाते और चार्ज करते है। लोकल और फास्ट चार्जर दोनो तरह से चार्जर का इस्तेमाल करने से इसका सीधा प्रभाव बैटरी पर पड़ता है। बैटरी का लाइफस्पम बहुत कम हो जाती है। इसलिए ओरिजिनल चार्जर का प्रयोग हमेशा करे। जरुर पढ़ें: E-Scooters की बढ़ी डिमांड! Baja, TVS और Ather ला रही है कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर
ज्यादा ओवरलोडिंग न करे
अक्सर ऐसा देखा जाता है इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तीन या चार लोग बैठे होते है। ऐसे करने से भी बचना चाहिए। ओवरलोडिंग से बैटरी की लिफ्सपाम बहुत कम हो जाती और रेंज और स्पीड में भी काफी फर्क देखने को मिलता है। इसके अलावा बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज भी ही जाती है। इसलिए ईवी पर ओवरलोडिंग न करे या होने दे। जरुर पढ़ें: Free में करें बुकिंग! 100Km की रेंज के साथ बेहतरीन फिचर्स, जानें कैसे करें बुकिंग
जरुर पढ़ें: सिर्फ 31 हजार कीमत में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स है शामिल
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |