सिर्फ 31 हजार कीमत में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स है शामिल

Ujaas eZy Electric scooter: इस पोस्ट के माध्यम से आज बात करेंगे एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे बहुत ही का कीमत के साथ मार्केट में।पेश किया गया है। इस ई स्कूटर की सबसे खास बात यह की इसे रोड पर चलाने के लिए कोई कागजात या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में Ujaas Electric ने एक नया इलेक्टर स्कूटर Ujaas eZy को मार्केट में पेश किया है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ujaas eZy Electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने मिडिल क्लास वाले लोगो के लिए खासकर डिजाइन किया है। इसकी कीमत भी कंपनी ने बहुत कम रखी है जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है। यह कम कीमत के अलावा हल्के वजन और रेंज को लेकर पसंद किया जाता है।

सिर्फ 31 हजार कीमत में खरीद सकते हैं

लिथियम आयन बैटरी का हुआ है इस्तेमाल

कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 26Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 250W पावर वाला हब मोटर को जोड़ा गया है। सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज भी करीब 60 किलोमीटर देखने को मिलता है। इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। बैटरी को नॉर्मल चार्जर से 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। जरुर पढ़ें: Auto Expo में दिखा इन 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का जलवा, आपकी पसंदीदा कौन?

स्मार्ट फीचर्स और कीमत

कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी कम रखी है फिर भी इसमें कई एडवांस्ड और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। कम्पनी ने इसकी कीमत मात्र 31,880 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 34,863 रुपये हो जाती है। जरुर पढ़ें: सिंगल चार्ज में 110 KM चलेगा! माइलेज की टेंशन ख़त्म, जानें फीचर्स और कीमत

जरुर पढ़ें: इन कंपनियों का भारतीय बाजार में डंका! सिंगल चार्ज में 100 Km+ की रेंज देते हैं

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

3 thoughts on “सिर्फ 31 हजार कीमत में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स है शामिल”

  1. Please contact me in +91 8918282264 WhatsApp also available in this contact. I need suj be information as developing business as well as personal use of this e-bike.
    Mail- [email protected]
    But I don’t check my mail regularly. So please revert on my number.
    Thankyou.

    Reply

Leave a Comment