बिना रजिस्ट्रेशन चलायें यह इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर, कीमत है बेहद कम

Gemopai Astrid Lite Electric Scooter: आज के समय में लोग महंगे पेट्रोल और डीजल से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की ओर रुख कर रहे है। साल 2022 ईवी इंडस्ट्री के गेम चेंजर जैसा साबित हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर इस ईवी सेक्टर में लॉन्च हुए है. ऐसे में Gemopai Electric ने भी ईवी डिमांड को देखते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कॉयटर Gemopai Astrid Lite को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार फीचर्स और किफायती दामों के साथ लोगो के सामने पेश किया है।

Telegram Group Join Now

Gemopai Astrid Lite Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर रेंज और फीचर्स से मामले में सबसे यूनिक है। यह इलेक्ट्रिक स्कॉटर हाई रेंज के बाउजूद इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन या कागजात की जरूरत नहीं होती है। इसमें एक नहीं बल्कि तीन पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.7KW / 2.16KW / 2.88 KW की रिमूवेबल लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं जिसे आसानी के अदल बदल सकते है। इसके बैटरी को मात्र 3 या 4 घंटे में आसनी से चार्ज कर सकते है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

electric car

शानदार रेंज और टॉप स्पीड

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में आने वाली हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इस्तेमाल किया गया बैटरी की मदद से यह सिंगल चार्ज में करीब 90 से 100 किमी आसानी से चल सकता है. इसकी टॉप स्पीड भी करीब इस्तेमाल किए जा रहे मोड्स पर डिपेंड करता है। इसमें बेस्ट राइड्स के लिए तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए है। इको मोड पर लगभग 35 km/h, सिटी मोड पर लगभग 42km/h और स्पोर्ट मोड पर लगभग 65km/h की स्पीड मिलती है। जरुर पढ़ें: युवाओं का दिल धड़काने आ रही Yamaha इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स है शानदार

Gemopai Astrid Lite electric scooter features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन मात्र 95 किलोग्राम है। वही इसकी अधिकतम लोडिंग केपिसिटी 150 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम हैं. स्मार्ट फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ,यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, की-लेस एंट्री, सेंट्रल लॉक, डिजिटल कलर डिस्प्ले जैसे बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। जरुर पढ़ें: डिलीवरी बॉयज की बल्ले बल्ले! मात्र 5 पैसे के खर्च में चलेगी 1Km, बढ़ेगी कमाई

स्कूटर की कीमत

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र Rs.79,999 एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है। लॉन्च के साथ ही यह स्कूटर हीरो , टीवीएस ओला और ampere जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर दे सकती है। जरुर पढ़ें: सिर्फ 55 हजार रुपये में खरीदें यह Electric Scooter, लंबी रेंज, शानदार फीचर्स

जरुर पढ़ें: 100 Km रेंज के साथ पेश है यह Electric Scooter, मात्र 7 सेकंड में करती है हवा से बात

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment