ईवी इंडस्ट्री कई तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री में से एक है जिसमे सारे कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्ट और एडवांस फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक वाहन को लांच कर रहे हैं। फिलहाल इस सेक्टर में कई तरह के वाहन मौजूद है फिर से कई सारे हर रोज लॉन्च किया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में उनकी भी पकड़ इस सेक्टर पर बना रहे।
वैसे इस सेक्टर में ताइवान के एक और कंपनी Gogoro अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro Crossover GX250 के साथ एंट्री माड़ी है। यह एक बजट फ्रेंडली और इको फ्रेंडली वाहन में से एक होने वाली है। आगे इस लेख में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।।
Gogoro Crossover GX250 Electric Scooter
ताइवान की बड़ी कंपनी Gogoro ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सहारे भारतीय ईवी मार्केट में दस्तक दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एसयूवी-SUV है. क्योंकि मेड-इन-इंडिया क्रॉसओवर GX250 Electric Scooter अधिक बैठने की जगह, अधिक स्टोरेज और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस देता है।
मार्केट में धूम मचाने आ गई 140km रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिर्फ इतनी कीमत में मिल रही
कम्पनी के तरफ से इसमें 2.5kW क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 110 से 120 किलोमीटर की रेंज और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसका बैटरी को चार्ज से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
तीन वैरिएंट में हुई है लॉन्च
कंपनी इस मॉडल को Crossover GX250, Crossover 50 और Crossover S जैसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है लेकिन Crossover GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही बिकने के लिए उपलब्ध किया है।
520km की रेंज के साथ कीमत आपके पॉकेट में होगी फिट, मार्केट में हुंडई ने उतारे शानदार इलेक्ट्रिक कार…
इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसके अलावा स्कूटर में 12 इंच के पहिए दिए गए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 176 मिमी है और बैटरी सहित CrossOver GX250 स्कूटर का वजन 126 किलोग्राम है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |