Finally लांच हो गई Gogoro की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल्स

gogoro electric Scooter launch date भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मार्केट को देखकर तथा सरकार के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारत में तमाम इलेक्ट्रिक कंपनियां निवेश कर रही है जो की विदेश की है उसी क्रम में ताइवान की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 दिसंबर को भारत में एक शानदार EV लॉन्च कर दिया है.

टू व्हीलर सेगमेंट में ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी gogoro electric two wheeler इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तैयारी पूरी की जा चुकी है और 12 दिसंबर को भारत में इसे ग्राहकों के लिए पेश कर दिया जाएगा खास बात यह है कि यह स्कूटर ऑफ रीडिंग क्षमताओं से भी लैस है बहुत कम ही ऐसे स्कूटर आते हैं जो की ऑफ रोडिंग क्षमताओं से लैस होते हैं यह सपोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा मार्केट में इसके तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से मौजूद है।

gogoro electric Scooter launch date
gogoro electric Scooter launch date

क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने इस बात का ध्यान रखा है कि लोगों को एक नया टच मिले क्योंकि मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार है तो ऐसे में कंपनी के द्वारा इसमें बिल बेस का डाइमेंशन 14mm रखते हुए काफी अपग्रेड क्वालिटी के स्पेसिफिकेशन और फीचर को लेस करते हुए लॉन्च किया जाएगा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जिससे कि आपको कहीं भी मूव करने में आसानी होगी 220 nm फ्रंट बेकिंग और 180 nm रियर डिस्क कैपेसिटी भी इसमें मिलती है।

gogoro electric Scooter की माइलेज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो माइलेज होगी वह 100 किलोमीटर सिंगल चार्ज पर होगी 1.6 किलोवाट का ड्यूल सूटेबल बैट्री पैक इसमें दिया गया है जिसमें की 26.6 एमएम का पिक स्टॉक जनरेट करने की क्षमता है और 7 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है कुल मिलाकर एक शानदार स्कूटर होगा अब लांच होने के बाद देखा जाएगा कि इसकी परफॉर्मेंस प्रैक्टिकल में कितनी अच्छी होगी।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment