EV खरीदने वालों को सरकार दे रही ₹1 लाख रुपए की सब्सिडी, जानें क्या करना होगा

EV Government Subsidy: आजकल भारतवर्ष में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खड़ी देने का विचार कर रहे हैं तो जरा ठहर जाइए। क्योंकि सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले लोगों को ₹1 लाख तक की सब्सिडी मिल सकती है। इसके अलावा यदि आप गवर्नमेंट की योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन को खड़ी देते हैं तो आपको अपने वाहन के पंजीकरण शुल्क और साथ में रोड टैक्स के खर्च में भी बचाव देखने को मिलेगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

आपको बता दें कि सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऊपर काफी सारे सब्सिडी दे रही है। भारत सरकार का यही सपना है कि आने वाले कुछ वर्षों में डीजल और पेट्रोल पर से निर्भरता को खत्म किया जाए और मार्केट में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल ही दिखे। संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुने।

government ev subsidy upto 1 lakh rupees
government ev subsidy upto 1 lakh rupees

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलेगा सब्सिडी

इलेक्ट्रिक व्हीकल के खरीद पर अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है नीचे लिस्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी राशि के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है..

वाहन               वाहनों की संख्यासब्सिडी प्रति वाहन 
2 पाहिया2 लाख₹5000
3 पाहिया  30 हजार₹12,000
4 पाहिया25 हजार₹1 लाख
बसें(गैर सरकारी)400₹20 लाख
ई-गुड्स कैरियर1 हजार₹1 लाख

यह पढ़ें:👉 मात्र 12 हजार देकर घर लाएं चमचमाती Honda Activa 125, धांसू माइलेज के साथ

सब्सिडी लेने के लिए नियम और शर्तें

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के उपरांत गवर्नमेंट सब्सिडी कैसे देगी इसके ऊपर भी कुछ नियम एवं शर्तें लागू किया गया है..

  • इस योजना का लाभ एक व्यक्ति वर्ष में एक बार ही उठा सकता है
  • वाहन के डीलर के सत्यापन के बाद ही खरीदारों को सब्सिडी उसे वापस दिया जाएगा।
  • बिना बैटरी के वाहन खरीदने वाले लोगों को 50% ही सब्सिडी आ जाएगा।
  • सब्सिडी 2 पहिया, 3 पहिया, 4 पहिया वाहनों के लिए निर्धारित किया गया है इसके अलावा अवश्य गुड्स कैरियर के भी खरीदारी पर सब्सिडी मिलेगा।

यह पढ़ें:👉 Komaki MX3: शानदार फीचर्स और 90 KM रेंज के साथ इस Electric बाइक ने मचा तहलका, जानें कीमत

सब्सिडी योजना की डिटेल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना कोई नई योजना नहीं है बल्कि इसे 14 अक्टूबर 2022 से ही चलाया जा रहा है। सब्सिडी योजना के साथ-साथ इलेक्ट्रिक e-vehicle खरीदारों को उत्तर प्रदेश सरकार कई तरफ से तोहफा दे रही है। यह पढ़ें:👉फुल चार्ज में 85 किमी रेंज! Gogoro Viva इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉Simple One Delivery Update: इंतजार में बेकाबू हुए लोग, फुटा गुस्सा, जानें कब से होगी डिलीवरी

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

Leave a Comment