समय कितना तेजी से बदल रहा है इसका अंदाज़ा आप इस 88 साल पुराना साइकिल की बिल से पता कर सकते है। यह बिल एक साइकिल स्टोर का है जिसपर 18 रुपये का टोटल बिल बनाया हुआ है। कहने का मतलब 88 साल पहले मात्र 18 रुपये में नया साइकिल मिल जाता था।
88 साल पुराना बिल वायरल
आजकल सोशल मीडिया पर एक 88 साल पुराना साइकिल बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बिल देखने से यह पता चलता है की यह बिल 7 जनवरी 1934 का है। बिल पर दुकान का नाम कुमुद साइकिल वर्क्स लिखा हुआ है। इसके अलावा इस बिल पर जगह में कलकत्ता का नाम दर्ज है। यानी यह बिल कलकत्ता का है।

लोग कर रहे है तरह तरह के कमेंट और शेयर
यह पुराण बिल जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा 1934 का तो मेरे पिताजी का जन्म है। मेरे भी नाती-पोते हो गए हैं।
मुझे पिता जी ने 1977 में हिंद-सुपर्ब साइकिल मात्र 240 रुपये की दिलाई थी। बहुत मजबूत साइकिल थी। वहीं, एक यूजर ने लिखा साल 1971 में 85 रुपये में साइकिल खरीदी थी।
मात्र ₹17,019 डाउन पेमेंट पर ख़रीदें 120km रेंज वाला Thunderbolt Electra स्कूटर
आज आज यही समय कितना बदल गया है यह बिल देखने से ही मालूम चल जाता है। उस जमाने में मात्र 18 रूपये में नया साइकिल मिल जाता था लेकिन आज इतने रुपए में साइकिल का एक पंक्चर भी नही बनता है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
15 मार्च को लॉन्च होगी 2023 Triumph Street 765 R बाइक, जानें कीमत