Ola Helmet Detection System: ओला भारतीय बाजार की अबतक की इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में शीर्ष पे अपने आप को स्थापित किए हुए है। इसने इस मुकाम को ऐसे ही नही हासिल किया है बल्कि पूरी मेहनत और अपने कस्टमर के हर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमेशा वहां को डेवलप किया है। ताकि यूजर्स को कोई भी समस्या देखने को नही मिले। इसी कड़ी में ओला एक नई सिस्टम पे वर्क कर रही है जिसका नाम Helmet Detection System है। तो चलिए जानते है इस सिस्टम के बारे में और भी विस्तार से।
इस सिस्टम के जरिए बिना हेलमेट नहीं चला पाएंगे ओला के स्कूटर
आपको बताते चले की आज के समय में भारत में हेलमेट ना पहनना एक फैशन सा बन गया है। जिसे लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक नई नई कानून लेकर आती है। ताकि लोग समझे की हेलमेट आपके लिए सुरक्षा के दृष्टि से कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। मगर लोग इन सभी बातों पे ध्यान ही नही देते।
जिसके बाद ओला अपने यूजर्स को बिना हेलमेट पहने स्कूटर को चलाने की इजाजत नहीं होगी। इस सिस्टम के जरिए अगर कोई ओला की स्कूटर को बिना हेलमेट स्टार्ट करने का कोशिश भी कर तो नही स्टार्ट होगा। जबतक की आप हेलमेट नहीं पहनते तब तक स्कूटर पार्किंग मोड में होगी। यह पढ़ें:👉 ये शानदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाए अपना! मात्र ₹82,850 में मिल रही
कैसे काम करेगा ये सिस्टम
इस सिस्टम के लिए ओला की सिस्टम में एक कैमरा लगा होगा जो ये स्कैन कर सकेगा की चलाने वाला इंसान हेलमेट पहना है या नही। इसमें स्कैनिंग के बाद डाटा को सॉफ्टवेयर द्वारा एनालाइज किया जाएगा। कन्फर्म होने के बाद ही मोटर को पार्किंग मोड से हटाया जायेगा। उसके बाद आप आसानी से ड्राइव कर सकेंगे। ये सिस्टम आने वाले समय में आपको ओला के हर इलेक्ट्रिक वाहनों में देखने को मिल जायेगा। यह पढ़ें:👉 मार्केट में लॉन्च हुई एवरेज रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! मात्र ₹61,450 में बनाए अपना
इससे क्या होगा फायदा
वही अब फायदा के बारे में बात करें तो इससे कई लोगों की जान बचाया जा सकता है। क्योंकि ओला कि कोई भी स्कूटर बिना हेलमेट लगाए स्टार्ट ही नहीं होगी। यानी कि बिना हेलमेट के आप इसे चला ही नहीं सकते हैं।
जिसके कारण वश आपको हेलमेट पहनना बहुत ही ज्यादा जरूरी होगा। इसके बाद अगर एक्सीडेंट होती है तो यह हेलमेट आपको काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करेगा। तो देखा जाए तो आने वाले वक्त में यह सिस्टम मार्केट में तहलका मचा सकती है। यह पढ़ें:👉 कुछ दिन रुकने में है समझदारी! ये कंपनी लॉन्च करने जा रही है बहुत सस्ते EV