भारत में अगर मोटरसाइकिल की बात हो और Hero कंपनी की बात न हो ऐसा हो सकता है, क्या चाहे वो हीरो स्पलेंडर हो या एचएफ डिलक्स। हीरो कंपनी देश की सबसे two wheeler manufacturing company हैं। अगर बात करें कम्युटर बाइक सेगमेंट की तो क्षेत्र में हीरो एचएफ डिलक्स काफी लोकप्रीय मोटर साइकिल हैं। क्योंकि यह बाइक बजट फ्रेंडली के साथ माइलेज भी अच्छा खासा दे देती हैं।
HF DELUX
Hero कम्पनी की स्प्लेंडर बाइक के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय एचएफ डिलक्स है। इस बाइक के फीचर्स और टेक्नोलॉजी में कम्पनी लगातार अपडेट कर रही हैं,चाहे वो EV के तरफ हो पेट्रोल इंजन बाइक हो।
हीरो एचएफ डिलक्स की स्टाइल व डिजाइन
हीरो मोटर साइकिल का एंट्री कंप्यूटराइज फॉर्म में देखने को मिलता हैं, इसके सामने हिस्से में नजर डालने पर अपर की ओर एक stylish हैंडलैंप देखने को मिलता हैं। हीरो मोटरसाइकिल को और आकर्षक बनाने के लिए बॉडी ग्राफिक्स में और ईंधन टैंक में वर्क किया गया हैं, जो आपको देखने को मिलेगा। इसके टेल सेक्शन में बड़ी ग्रैब और स्टाइलिश टेल लैंप हैं, साथ ही इसमें येगसोस मफलर कवर हैं,जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाता हैं।
इंजन और परफॉमेंस
ये गाड़ी परफॉमेंस के मामले में बेहतरीन गाड़ियों में से एक है. इसमें 97.2सीसी का air cooled single cylinder इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 8.2बीएचपी का पावर जेनरेट करती हैं। वही 5000 आरपीएम पर 8.05 का न्यूटन टॉर्क देता है।इसके इंजन में 4 गियर बॉक्स संचालित हैं।
माइलेज
हीरो कम्पनी अपनी हर गाड़ियों में माइलेज को लेकर बहुत अच्छा परफॉमेंस देती हैं, इसलिए इसे रोजाना उसे करने के लिए 97.2सीसी का इंजन दिया है, जो अच्छा जबर्दस्त माइलेज देने की क्षमता रखता हैं।हीरो हमेशा अपने ग्रहकों की आवश्यकता को देखते हुए काम करती हैं।
एचएफ डिलक्स लगभग 1 लीटर पेट्रोल में 83 km का माइलेज देती है, ऐसा एआरएआई का दावा हैं, लेकिन सड़को की सथिति और भीड़ भाड़ एरिया में इसका माइलेज 65-70 km/L के हिसाब से रहता हैं।
Hero HF DELUX offer
ऐसे तो बहुत से वेबसाइट है, जो sceond hand बाइक्स बेचती हैं। ऐसे ही एक वेबसाइट है droom इसमें 2013 मॉडल की सेलिंग हो रही हैं, जिसमे यह बाइक फर्स्ट ऑनर बाइक हैं। इस बाइक को लगभग उन्नीस किलोमीटर चलाया गया हैं। इस वेबसाइट में 2016 मॉडल बाइक मात्र 16,000 रुपए तक मिल रही हैं, वो भी फर्स्ट ऑनर और 60,000km तक चली हुई।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |