Honda Activa स्कूटर इंडियन मार्केट में जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हुए कहा की हम जल्द ही भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाले है. हमारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी 2024 में लॉन्च किया जायेगा। लोगों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाल है और honda इलेक्ट्रिक दस्तक देने वाली हैं.
देखा जाए तो Honda देश की सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी है जो की Auto सेक्टर का 56% मार्केट शेयर करती है। कंपनी अब भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है देश में हौंडा का सबसे पॉपुलर स्कूटर हौंडा एक्टिवा है और कंपनी ने हालही में अपने इस स्कूटर का नया मॉडल लॉन्च किया था और ऐसा माना जा रहा है की कंपनी का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा एक्टिवा का ही एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Electric Activa) लांच होगा।
कंपनी के Managing Director, President and CEO, Atsushi Ogata ने कहा की हम जल्द ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाले हैं. जिसे 9 जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के बिलकुल ही नए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा जिसे भारतीय कंडीशन और जरूरतों के अनुसार बनाया गया है।
Name | Activa |
रेंज | 280 km (अनुमानित) |
टॉप स्पीड | 90 km/h |
कीमत | 1.20 लाख |
Atsushi Ogata ने ये भी कहा की कंपनी एक नहीं, बल्कि ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी जिसमे सबसे पहला एक फिक्स्ड (Non Removable) बैटरी के साथ जोकि 9 जनवरी 2024 में लॉन्च होगा और इसके बाद कंपनी रिमूवेबल (Swappable) बैटरी वाला भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत कम समय अंतराल में लॉन्च होंगे।
ओगाटा ने कहा कि कंपनी अपनी ईवी रेंज के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए HMSI के 6,000 से अधिक आउटलेट्स का इस्तेमाल करेगी और बाद में डिमांड के अनुसार कंपनी इसे एक्सपैंड करेगी। इसके चलते कंपनी के पास चार्जिंग स्टेशन की कमी नहीं होगी। इसमें 280 km की संभावित रेंज मिल सकती है.
Electric Activa का इस्तेजार बाजार में कस्टमर लम्बे समय से कर रहे है और अब कंपनी की इस घोषणा के बाद कस्टमर्स का इस्तेजार ख़तम होगा। एक्टिवा की ब्रांडिंग के चलते कंपनी को भी बहुत ज्यादा फायदा होने वाली है क्योंकी भारतीय बाजार में स्कूटर के मामले में एक्टिवा पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते है। कंपनी ने अपने इस आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है लेकिन आने वाली समय में कंपनी अपने इस प्रोडक्ट की ज्यादा डेटल जरूर शेयर करेगी।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |